..तो अब अपने घर में आएगी फूलमता की बहू

कलेक्ट्रेट के लोक सभागार में दीवार से सटी कुर्सी पर किनारे बैठी सुबेहा नगर पंचायत के हसनपुर वार्ड की निवासी 'फूलमता' खुशी से फूली नहीं समा रही थी क्योंकि आज उसके अपने घर का सपना जो पूरा हुआ था। पति की ठुकराई फूलमता ने पिता के घर में रहकर कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसका अपना भी घर होगा। पिता की दी गई जमीन पर फूलमता का एक कमरा, बरामदा, किचन के साथ ही शौचालय युक्त घर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से बन गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 11:53 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 11:53 PM (IST)
..तो अब अपने घर में आएगी फूलमता की बहू
..तो अब अपने घर में आएगी फूलमता की बहू

-बाराबंकी : कलेक्ट्रेट के लोक सभागार में दीवार से सटी कुर्सी पर किनारे बैठी सुबेहा नगर पंचायत के हसनपुर वार्ड की निवासी 'फूलमता' खुशी से फूली नहीं समा रही थी क्योंकि आज उसके अपने घर का सपना जो पूरा हुआ था।

पति की ठुकराई फूलमता ने पिता के घर में रहकर कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसका अपना भी घर होगा। पिता की दी गई जमीन पर फूलमता का एक कमरा, बरामदा, किचन के साथ ही शौचालय युक्त घर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से बन गया है। फूलमता ने बताया कि पति ने नाता तोड़ लिया तो पिता कुद्दू गौतम ने सहारा दिया। मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने पुत्र अर¨वद का पालन-पोषण किया। अब पुत्र भी मजदूरी करने लगा है।

अपना घर होने से पुत्र अर¨वद का विवाह आसानी से हो जाएगा। उसकी बहू अब अपने घर में आएगी।

फूलमता की तरह सिद्धौर की करुणा देवी, गुड़िया, मीना देवी, जैदपुर की नीलम देवी, मोहसिन, देवा के मो. इस्लाम, विक्रम ¨सह आदि करीब 100 लाभार्थियों को सांसद प्रियंका ¨सह रावत ने प्रमाण पत्र व प्रतीक स्वरूप चाभी भेंट की। सांसद ने लाभार्थियों से प्रमाण पत्र को घर की मुख्य दीवार पर लगाने की अपेक्षा की। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम किया है। 2022 तक सभी के पास अपना घर होगा।

सीडीओ मेधा रूपम ने बताया कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 11 हजार 464 लाभार्थियों का चयन किया गया है। डेढ़ हजार से ज्यादा लाभार्थियों को तीनों किस्तें मिल चुकी है। अन्य लाभार्थियों को भी धनराशि धीरे-धीरे भेजी जा रही है। डीएम उदयभानु त्रिपाठी, भाजपा लोक सभा संयोजक संतोष ¨सह, प्रशांत कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी