नहीं लिखा मुकदमा पुलिस ने पीड़ित पर बढ़ाया दबाव

रूश्रद्यद्गह्यह्लड्डह्लद्बश्रठ्ठ ष्ड्डह्यद्ग ठ्ठश्रह्ल ह्मद्गद्दद्बह्यह्लद्गह्मद्गस्त्र रूश्रद्यद्गह्यह्लड्डह्लद्बश्रठ्ठ ष्ड्डह्यद्ग ठ्ठश्रह्ल ह्मद्गद्दद्बह्यह्लद्गह्मद्गस्त्र रूश्रद्यद्गह्यह्लड्डह्लद्बश्रठ्ठ ष्ड्डह्यद्ग ठ्ठश्रह्ल ह्मद्गद्दद्बह्यह्लद्गह्मद्गस्त्र रूश्रद्यद्गह्यह्लड्डह्लद्बश्रठ्ठ ष्ड्डह्यद्ग ठ्ठश्रह्ल ह्मद्गद्दद्बह्यह्लद्गह्मद्गस्त्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 11:47 PM (IST)
नहीं लिखा मुकदमा पुलिस ने पीड़ित पर बढ़ाया दबाव
नहीं लिखा मुकदमा पुलिस ने पीड़ित पर बढ़ाया दबाव

बाराबंकी : थाना क्षेत्र के एक गांव में बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश के मामले को पुलिस दबाने में जुट गई है। चार दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। गुरुवार को पीड़ित परिवार के पास पुलिस ने कई बार फोन कर सुलह करने का दबाव बढ़ा दिया है। इससे परिवारजन दहशत में आ गए हैं।

बीती 10 फरवरी को अपरान्ह तीन बजे गांव की निवासी 12 वर्षीय बालिका आठ वर्षीय बालक के साथ गांव में स्थित राइस मिल पर भूसी लेने गई थी। जहां उसे 35 वर्षीय युवक राइस मिल के पीछे उठा ले गया था। बालक के शोर मचाने पर उधर से निकल रहे राहगीर मौके पर पहुंचे थे। जिससे युवक भाग निकला था। चर्चा है कि बालिका नग्न अवस्था में मिली थी। उसने परिवारजन को बताया था कि उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई विरोध करने पर आरोपित ने जान से मारने की नीयत से गला दबाकर पटक दिया था। बालिका के चाचा ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा लिखने की फरियाद लगाई थी। पुलिस ने आज तक मुकदमा तो लिखा ही नहीं उल्टे पीड़ित पर सुलह के लिए बनाया जा रहा दबाव बढ़ा दिया है। पीड़ित के चाचा का कहना है कि सतरिख थाने से एक आरक्षी ने एक दिन में उसे चार बार फोन किया है। थाने बुला रहा है। इसलिए कि सुलह करा दिया जाए। अब हमें डर लग रहा है। सीओ सदर राजेश यादव का कहना है कि उन्हें बहुत ज्यादा इस मामले की जानकारी नहीं है। तहरीर दी होगी तो मुकदमा लिखा गया होगा। इनसेट-

वारदात के बाद से ही मामले को दबाने में जुट गई थी पुलिस

बालिका के साथ दुष्कर्म की कोशिश के मामले को पुलिस वारदात के बाद से ही दबाने में जुट गई थी। अधिकारियों को पांच घंटे तक इसकी सूचना नहीं थी। जागरण से जानकारी होने पर सीओ ने थाने फोन किया तो उन्हें प्रकरण बताया गया था।

chat bot
आपका साथी