जनसहयोग से साफ हुई बिर्जापुरवा माइनर

बाराबंकी : बिर्जापुरवामाइनर न साफ होने से किसानों की फसलों की ¨सचाई नहीं हो पा रही थी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Sep 2017 12:03 AM (IST) Updated:Sun, 17 Sep 2017 12:03 AM (IST)
जनसहयोग से साफ हुई बिर्जापुरवा माइनर
जनसहयोग से साफ हुई बिर्जापुरवा माइनर

बाराबंकी : बिर्जापुरवामाइनर न साफ होने से किसानों की फसलों की ¨सचाई नहीं हो पा रही थी। इधर धान की फसल में बरसात न होने से ¨सचाई की जरूरत आन पड़ी है। सिल्ट से पटी माइनर को ग्रामीणों के जनसहयोग से साफ कराई गई है। विकास खंड रामनगर क्षेत्र के ग्रामीणों ने चंदा लगा कर किन्हौली से बिर्जापुरवा माइनर की सफाई कराई है। जिससे अब नहर का पानी खेतों में पहुँचने की आस से किसानों ने राहत की सांस ली है। माइनर की सफाई न होने से बड़ी-बड़ी घास, जंगली पेड़, पौधों और मिट्टी से पटी पड़ी थी। जिससे किसानों के खेतों में नहर का पानी नहीं पहुंच पा रहा था। धान की खड़ी फसल पानी के अभाव में सूखती जा रही थी। ग्रामीणों ने कई बार विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन विभाग ने शिकायत को अनसूना कर दिया। फिलहाल ग्रामीण एकजुट हुए और चंदा लगाकर पैसा एकत्र किया। शानिवार को किसान विवेक ¨सह, मुन्नू तिवारी, रामचंद्र ¨सह, ¨रकू ¨सह, रामकुमार मिश्रा, मनोज गुप्ता, बीके जायसवाल आदि ने नहर की सफाई करानी शुरू कर दी। शनिवार को पूरा दिन माइनर की सफाई कराई गई। किसानों का कहना है कि यदि माइनर न साफ कराई जाती तो इस समय धान की फसल में धान आने लगा है, पानी के अभाव में धान कमजोर हो जाता और पैदावार घट जाती।

chat bot
आपका साथी