मेरठ जोन की टीम बनी क्रिकेट में चैंपियन

मेरठ जोन बनी क्रिकेट में चैंपियन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 12:44 AM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 06:08 AM (IST)
मेरठ जोन की टीम बनी क्रिकेट में चैंपियन
मेरठ जोन की टीम बनी क्रिकेट में चैंपियन

बाराबंकी : 10वीं वाहिनी पीएसी के परिसर स्थित क्रिकेट मैदान पर सोमवार को फाइनल मैच मेरठ जोन एवं पीएसी मध्य जोन के बीच खेला गया। इसमें मेरठ जोन चैंपियन बनी। जबकि, पीएसी मध्य जोन उप विजेता रही।

फाइनल मैच का दबाव दोनों टीमों पर देखा गया। मेरठ जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। तनु काकरान के 25 रन और नितिन के 23 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 127 रन बनाने में मेरठ जोन कामयाब रही। पीएसी मध्य जोन की ओर से सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ के प्रदीप कुमार ने दो विकेट और दिनेश कुमार ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीएसी मध्य जोन की टीम शुरुआत से से ही फाइनल के दबाव से नहीं उबर पाई। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर तक टिक नहीं सकी और 17 ओवर में 89 रन बनाकर ढेर हो गई। अशोक कुमार 38 रन व दिनेश कुमार के 25 रन के अलावा मध्य जोन का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। मेरठ जोन की ओर से अंकित कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट और ज्ञानेंद्र और अश्वनी ने दो-दो विकेट लिए। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द टूर्नामेंट पीएसी मध्य जोन के नासिर दबीर सिद्दीकी तथा प्रतियोगिता के बेस्ट बल्लेबाज मेरठ जोन के अश्वनी पनवार व बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार मेरठ जोन के ही अंकित कुमार को प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि विनोद कुमार सिंह (आइपीएस), अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। डीआइजी पीएसी अयोध्या अनुभाग अनिल कुमार, सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी राजेश कृष्ण, उप सेनानायक एनपी सिंह, सहायक सेनानायक ताहिर हुसैन, प्रादेशिक क्रीड़ाधिकारी भगत सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक राजपति यादव, सहायक शिविरपाल देवेन्द्र कुमार मौर्य, समाजसेवी कुशल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी