खुश होंगे हनुमान, राम-राम किए जा

रुश्रह्मस्त्र ॥ड्डठ्ठह्वद्वड्डठ्ठरुश्रह्मस्त्र ॥ड्डठ्ठह्वद्वड्डठ्ठरुश्रह्मस्त्र ॥ड्डठ्ठह्वद्वड्डठ्ठरुश्रह्मस्त्र ॥ड्डठ्ठह्वद्वड्डठ्ठरुश्रह्मस्त्र ॥ड्डठ्ठह्वद्वड्डठ्ठ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 12:13 AM (IST)
खुश होंगे हनुमान, राम-राम किए जा
खुश होंगे हनुमान, राम-राम किए जा

बाराबंकी: पवन पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव जिले भर में शुक्रवार को श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। श्री रामचरित मानस पाठ के अलावा विविध अनुष्ठान के साथ भंडारा का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। भजनों की भी प्रस्तुति की गई। शहर के धनोखर स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ हुआ। शाम को यहां भजनों की प्रस्तुति की गई। विधि विधान से पूजन अर्चन श्रद्धालुओं ने किया। सतरिख नाका स्थित नगर पालिका मार्केट परिसर में श्रद्धालु लालता जायसवाल, राजेश चौबे की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। भंडारे पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। कलाकारों ने एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुति की। संगीतमयी हनुमान चालीसा के अलावा राम न मिलेंगे हनुमान के बिना, खुश होंगे हनुमान राम-राम किए जा, जय-जय बजरंग बली, सहित एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुति से मौजूद श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे। यहां राजीव गुप्ता बब्बी, रविनन खंजाची, शरदराज सिंह, संजय निगम, आशीष यादव, राजमल, अजय कुमार, अमित यादव, विवेक गुप्ता, उत्तम गुप्ता, मनोज जायसवाल, सुशील गुप्ता, लालता जायसवाल आदि शामिल हुए। शहर के श्री नागेश्वरनाथ मंदिर स्थित हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने अनुष्ठान किया। विधि विधान से बजरंग बली की पूजा अर्चना की गई। ग्रामीण क्षेत्र में हुई पूजा अर्चना: टिकैतनगर: नगर के बाईपास पर रामलखन शर्मा के घर के सामने सुंदरकांड सहित हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक, बजरंग बाण का पाठ किया गया। उसके बाद शुरू हुए भंडारे में देर शाम तक श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण किया। यहां पर विधायक सतीश चंद्र शर्मा, चेयरमैन जगदीश गुप्ता, दीना नाथ गुप्ता, अजीत शर्मा, दिलीप साहित तमाम लोग मौजूद रहे। इसके अलावा मुख्य चौराहे पर हनुमान जी, उत्तर फाटक स्थित हनुमान मंदिर, धधवारा स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती मनाई गई।

chat bot
आपका साथी