49 लाख की लागत से बनेगा खेवराजपुर-असेना संपर्क मार्ग

मोहम्मदपुर खेवराजपुर संपर्क मार्ग से असेना मार्ग होते हुए दरियाबाद रोड तक जाने वालों को इसका लाभ मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 02:31 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 02:31 AM (IST)
49 लाख की लागत से बनेगा खेवराजपुर-असेना संपर्क मार्ग
49 लाख की लागत से बनेगा खेवराजपुर-असेना संपर्क मार्ग

बाराबंकी : दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने खेवराजपुर-असेना संपर्क मार्ग का रविवार को शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि 49 लाख की लागत से बनने वाली इस सड़क कई गांवों का आवागमन सुगम हो जाएगा। कहा, यह मार्ग मोहम्मदपुर खेवराजपुर संपर्क मार्ग से असेना मार्ग होते हुए दरियाबाद रोड तक जाने वालों को इसका लाभ मिलेगा। कच्चे मार्ग पर बरसात में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते थे जिससे आवागमन में ग्रामीणों व राहगीरों को परेशानी होती है। विधायक के प्रयास और जिला पंचायत निधि से 49 लाख की सीसी सड़क पास हो गई जो तीन महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि जवाहर लाल वर्मा, कार्यक्रम आयोजक नन्हा वर्मा, विवेक तिवारी, संजय वर्मा, मनोज मिश्रा, धर्मराज यादव, राजेंद्र यादव, मधुकर तिवारी, विमलेश तिवारी, ललित तिवारी, उत्तम शुक्ला, मुकेश अवस्थी, मनोज अवस्थी, रामकुशल रावत, उदयराज रावत, मयंक तिवारी, पवन वर्मा, शिवम वर्मा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी