नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

बाराबंकी: श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सोमवार को जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्रीकृ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 12:51 AM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 12:51 AM (IST)
नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

बाराबंकी: श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सोमवार को जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के आयोजन किए गए। भक्ति संगीत के भी कार्यक्रम आयोजित हुए।

भव्य झांकियों ने मोहा मन : शहर के पुलिस लाइन में भव्य झांकी सजाई गई थी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति हुई। रंगरूटों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में ऐसा समां बांधा जिससे वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए। एसपी वीपी श्रीवास्तव, एएसपी ¨दगबर कुशवाहा, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे। विश्राम सदन धर्मशाला के निकट आर्य समाज मंदिर के सामने रक्षाबंधन कृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से भव्य भक्ति संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। पीलीभीत के कलाकारों ने भगवान शिव का तांडव नृत्य, राधा कृष्ण की लीला, मां काली का विकराल रूप, सांई बाबा की पालकी, कृष्ण सुदामा मिलन कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया। राजेश गुप्ता, राजकुमार वर्मा, संतोष शर्मा, मनीष निगम, सौरभ गुप्ता, कपिल जायसवाल, मनोज जायसवाल, पंकज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, रविनन खजांची, विकास गुप्ता विक्की आदि मौजूद रहे। भवानी नीम के निकट मोलहे दीक्षित के नेतृत्व पर्व मनाया गया।

----------

ग्रामीण क्षेत्रों में भी मना कृष्ण जन्मोत्सव : सुढि़यामऊ में कृष्ण डोल गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने निकाला। मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंशाराम जायसवाल, राजेश कुमार, अरूण कुमार जायसवाल, मनोज जायसवाल, फूलचंद यादव, सीताराम वर्मा, दिलीप कुमार आदि रहे।

बेलहरा : कस्बे सहित क्षेत्र में जन्माष्टमी बड़े ही धूम धाम से मनाई गई।कस्बे के शिवमंदिर पर जन्मोत्सव पर भक्तों की भारी भीड़ रही। सफेदाबाद चौराहे पर स्थित दक्षिण मुखी श्री हनुमान मंदिर पर कृष्ण जन्मोत्सव की भव्य झांकी सजाई गई। सतरिख कस्बा सहित ग्रामीण अंचल में जन्माष्टमी भव्यता के साथ मनाई गई।

फतेहपुर : कोतवाली परिसर में विधायक साकें द्र प्रताप वर्मा ने जन्मोत्सव के उपरांत महामंगल आरती में भाग लिया। डॉ. अंजू चन्द्रा, शीलरत्न मिहिर, गिरिधर गोपाल, प्रवीण वर्मा, ¨पटू ¨सह, राजकिशोर यादव, करुणा शंकर शुक्ला मौजूद रहे। दरियाबाद : क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।'नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल'की भजनों से गांव-नगर गूंज उठा। लालपुरगुमान में हनुमान मंदिर से श्रीकृष्ण डोल निकाला गया। देवा में धारा पुलिया के निकट जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भिटरिया स्थित रावत मार्केट में झांकी सजाई गई।

chat bot
आपका साथी