पीएम आगमन पर होगी बैरीकेडिग, परिवर्तित होगा मार्ग

नोडल अधिकारी आइजी विजयभूषण ने तैयार की रूपरेखा दूसरे दिन बकरीद संबंधित तैयारियों की समीक्षा की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 11:32 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 11:32 PM (IST)
पीएम आगमन पर होगी बैरीकेडिग, परिवर्तित होगा मार्ग
पीएम आगमन पर होगी बैरीकेडिग, परिवर्तित होगा मार्ग

बाराबंकी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या में प्रस्तावित कार्यक्रम, बकरीद की तैयारी और महामारी अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई की समीक्षा के उद्देश्य से जिले में आए नामित नोडल अधिकारी आइजी विजय भूषण ने दूसरे दिन अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें पीएम आगम में सुरक्षा के ²ष्टिगत हाईवे पर चार स्थानों पर बैरीकेडिग करने और मार्ग परिवर्तन की रूपरेखा तैयार की गई है।

गुरुवार को आइजी विजय भूषण ने शहर का भ्रमण भी किया। देवा तिराहा और ईदगाह का जायजा लिया और पीरबटावन में भ्रमण किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविद चतुर्वेदी ने बताया कि दूसरे दिन आइजी ने बकरीद की तैयारियों की समीक्षा की। बकरीद के ²ष्टिगत ही शहर का भ्रमण भी किया। पुलिस द्वारा की गई तैयारियों के तहत मुत्तवली और मौलाना के साथ बैठक करने और उनके ऑडियो को सर्कुलेट करने के साथ घर में ही नमाज पढ़ने और कुर्बानी देने पर जोर दिया गया। वहीं, शाम को एसपी, एएसपी के साथ की बैठक में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित अयोध्या के कार्यक्रम के दौरान हाईवे पर यातायात के साथ सुरक्षा के लिए किए जाने वाले इंतजाम की रूपरेखा तैयार की है। एसपी ने बताया कि सफदरगंज तिराहा, टोल प्लाजा, सुबेहा सहित चार स्थानों पर बैरीकेडिग की जाएगी। कार्यक्रम की तिथि पास आने पर रामसनेहीघाट से मार्ग बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान मार्ग परिवर्तन भी रहेगा। शुक्रवार को आइजी इन स्थलों का भौतिक रूप से भ्रमण करेंगे।

chat bot
आपका साथी