नाग देवता मेला में बगैर मास्क के प्रवेश प्रतिबंधित

चार जुलाई गुरु पूर्णिमा से प्रारंभ होगा मेला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 11:39 PM (IST)
नाग देवता मेला में बगैर मास्क के प्रवेश प्रतिबंधित
नाग देवता मेला में बगैर मास्क के प्रवेश प्रतिबंधित

बाराबंकी : पौराणिक नाग देवता का मजीठा मेला चार जुलाई गुरु पूर्णिमा से प्रारंभ हो रहा है। प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है, उसी के आधार पर मेला होगा। मंदिर परिसर में बगैर मास्क के प्रवेश प्रतिबंधित होगा। यह मेला सैकड़ों वर्ष पूर्व से लगता चला आ रहा है जिसमें जिले के अलावा अन्य दूरदराज से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बार प्रशासन के आदेश पर मेला में दुकानें नहीं लगाई गई हैं। न ही कहीं बैरीकेडिग की व्यवस्था है। सुरक्षा के लिए पुलिस मौजूद रहेगी। मंदिर परिसर तथा मुख्य रास्ते पर बिजली की रोशनी होगी। मेला कमेटी के संरक्षक लालता प्रसाद कोरी तथा अध्यक्ष देवकीनंदन वर्मा ने बताया कि प्रशासन के दिशानिर्देशों के तहत ही मेला होगा। एक साथ पांच लोगों के प्रवेश की अनुमति है। इसके लिए सैनिटाइजर, मास्क का प्रयोग आवश्यक है। दो गज की दूरी का नियम पूर्णतया लागू होगा, नियमों का उल्लंघन करने वालों को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सजती थीं सैकड़ों दुकानें : प्रत्येक वर्ष नाग देवता के मेले में सैकड़ों दुकानें लगती थी। झूला सर्कस व आसमानी गुब्बारे, खिलौने, बच्चों व श्रद्धालुओं को आकर्षित करते थे। इस बार ऐसा कुछ भी नहीं होगा। इससे लोगों के रोजगार पर भी प्रभाव पड़ेगा। मेला की आय भी नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी