बकाये पर कनेक्शन काटने गई टीम से अभद्रता

बिजली का बिल बकाया होने से कनेक्शन काटने गई बिजली विभाग की टीम से उपभोक्ता ने अभद्रता की। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। मामला कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम मधनापुर के गुडडू पुत्र हरीराम का बिजली का बिल बकाया न जमा करने पर लाइनमैन रोहित कुमार बिजली कनेक्शन काटने लगा। इससे नाराज गुडडू ने लाइनमैन से पहले तो अभद्रता की फिर धक्का-मुक्की कर मारने पीटने तक मामला पहुंच गया। बिजली कर्मी को बचाने दौड़े अवर अभियंता बीडी यादव से भी अभद्रता करने लगे। अवर अभियंता ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को देने के साथ कोतवाली बदोसराय पुलिस को दी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 06:26 AM (IST)
बकाये पर कनेक्शन काटने गई टीम से अभद्रता
बकाये पर कनेक्शन काटने गई टीम से अभद्रता

बाराबंकी : बिजली का बिल बकाया होने से कनेक्शन काटने गई बिजली विभाग की टीम से उपभोक्ता ने अभद्रता की। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।

मामला कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम मधनापुर के गुडडू पुत्र हरीराम का बिजली का बिल बकाया न जमा करने पर लाइनमैन रोहित कुमार बिजली कनेक्शन काटने लगा। इससे नाराज गुडडू ने लाइनमैन से पहले तो अभद्रता की फिर धक्का-मुक्की कर मारने पीटने तक मामला पहुंच गया। बिजली कर्मी को बचाने दौड़े अवर अभियंता बीडी यादव से भी अभद्रता करने लगे। अवर अभियंता ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को देने के साथ कोतवाली बदोसराय पुलिस को दी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। अधिशाषी अभियंता रामनगर हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाया जाएगा। चलाया अभियान : विशुनपुर : अवर अभियंता देवा सुरेश मौर्या के नेतृत्व में मेगा विच्छेदन अभियान के तहत रविवार को पवैयाबाद में 30, विशुनपुर में 20, देवा में 40 और जहांगीराबाद में 35 बड़े बिजली के बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। संविदाकर्मी राकेश कुमार, धनीराम आदि मौजूद रहे। हैदरगढ़ : कस्बा भिलवल बाजार में कैंप सहायक अभियंता मनोज कुमार की देखरेख में आयोजित किया गया। इसमें 165 बकायेदारों से एक लाख 80 हजार राजस्व वसूली हुई। विद्युत देय का बकाया न मिलने पर 18 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटे गए। कैंप में लिपिक संजय कुमार श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी