कार्ड से भुगतान को लेकर टोल प्लाजा पर मारपीट

बाराबंकी : लखनऊ-फैजाबाद हाईवे पर स्थित अहमदपुर टोल प्लाजा पर बुधवार शाम जमकर हंगामा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Apr 2018 12:43 AM (IST) Updated:Thu, 19 Apr 2018 12:43 AM (IST)
कार्ड से भुगतान को लेकर टोल प्लाजा पर मारपीट
कार्ड से भुगतान को लेकर टोल प्लाजा पर मारपीट

बाराबंकी : लखनऊ-फैजाबाद हाईवे पर स्थित अहमदपुर टोल प्लाजा पर बुधवार शाम जमकर हंगामा हुआ। टोलकर्मियों ने एक वाहन चालक की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक टोलकर्मी को गिरफ्तार किया है, लेकिन भुक्तभोगी के चले जाने के कारण कोई तहरीर नहीं मिल सकी है।

जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अहमदपुर में स्थित टोल प्लाजा में बुधवार शाम एक वाहन डीजे लेकर लखनऊ की ओर से फैजाबाद की ओर जा रहा था। लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र निवासी मनजीत कुमार मिश्रा डीजे लेकर लखनऊ से बस्ती जिला जा रहा था। उसने पुलिस को बताया कि उसके पास रुपये नहीं थे इसलिए वह एटीएम कार्ड से भुगतान के लिए बोल रहा था। जिसे लेकर टोलकर्मी से चालक की बहस होने लगी। इसी बीच टोलकर्मियों ने मिलकर वाहन चालक की पिटाई कर दी। इसके बाद मनजीत अपने गंत्वय बस्ती को रवाना हो गया। भुक्तभोगी ने जाते हुए पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पीआरवी और अहमदपुर पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र ¨सह ने घटना स्थल का जायजा लिया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने एक टोलकर्मी को हिरासत में ले लिया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि भुक्तभोगी से बात हुई है वह बस्ती से लौटते समय तहरीर देगा। तब मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वारदात के पीछे उनका कहना है कि टोल पर कार्ड की मशीन खराब थी जिससे विवाद पैदा हुआ।

chat bot
आपका साथी