देवा मेला : ड्रोन कैमरों से होगी मेला की निगरानी

बाराबंकी : सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील देवा मेला इस बार हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था के बीच सं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 12:06 AM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 12:06 AM (IST)
देवा मेला : ड्रोन कैमरों से होगी मेला की निगरानी
देवा मेला : ड्रोन कैमरों से होगी मेला की निगरानी

बाराबंकी : सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील देवा मेला इस बार हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न होगा। पूरे परिसर में 16 सीसीटीवी कैमरों सहित ड्रोन कैमरे से पूरी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। घुड़सवार पुलिस चहल-कदमी कर अराजकतत्वों पर नजर रखेंगे। मेले में स्थानीय पुलिस के साथ गैर जनपद की पुलिस और तीन कंपनी पीएसी भी तैनात होगी।

पुलिस विभाग ने देवा मेले का सुरक्षा चक्र तैयार कर लिया है। लखनऊ, सीतापुर, सुल्तानपुर, अमेठी और फैजाबाद जिले से पुलिस बल आएगा। अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि गैर जनपद से तीन निरीक्षक, 40 उपनिरीक्षक, 20 हेड कांस्टेबल, 180 कांस्टेबल, तीन महिला उपनिरीक्षक, 20 महिला सिपाही, चार यातायात पुलिस सहित एक दारोगा और चार सिपाही घुड़सवार पुलिस होगी। पूरे मेले को 15 पुलिस चौकी में बांटा गया है। पूरे परिसर में 16 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। 24 घंटे डॉग स्क्वॉड टीम सक्रिय रहेगी। मुख्य ¨बदुओ पर मेटल डिटेक्टर डोर होंगे और रूफ टॉप छत से जवान निगरानी करेंगे। एक ड्रोम कैमरा पूरे परिसर की अलग से निगरानी करेगा। इसके अतिरिक्त तीन कंपनी पीएसी बल भी परिसर में तैनात होगी। एएसपी ने बताया कि पूरा खाका तैयार किया चुका है। यह पूरा बल गैर जनपद से आ रहा है जबकि जिले से इससे करीब दोगुना पुलिस बल तैनात होगा।

chat bot
आपका साथी