कोरोना की जांच में सात की रिपोर्ट पॉजिटिव, 615 निगेटिव

विधायक ने प्रशासनिक अधिकारी को सम्मानित किया। रविवार को 593 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 02:55 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 02:55 AM (IST)
कोरोना की जांच में सात की रिपोर्ट पॉजिटिव, 615 निगेटिव
कोरोना की जांच में सात की रिपोर्ट पॉजिटिव, 615 निगेटिव

बाराबंकी : कोरोना की जांच में सात लोगों की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव व 615 की निगेटिव आई। 793 लोगों के नमूने जांच के लिए और भेजे गए। अब तक जिले में 6772 केस पाए गए। 6459 स्वस्थ हुए। 232 सक्रिय केस हैं।

रविवार को बंकी ब्लॉक के मलूकपुर गदिया व देवा के बरवास में दो-दो, शहर के गुलरिया गार्दा, हरख के कस्बा मजरे चियारा, सिद्धौर ब्लॉक के ग्राम पूरे चंद्रमन में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

कोविड के प्रशासनिक अधिकारी को विधायक ने किया सम्मानित : केजीएमयू में इलाज के बाद कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाने वाले बछरावां विधायक राम नरेश रावत ने रविवार की सुबह अपने आवास पर जिले में कोविड-19 के प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम फतेहपुर पंकज सिंह को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। विधायक ने बताया कि सफेदाबाद स्थित हिद कोविड हॉस्पिटल में जब उन्हें चार घंटे तक डॉक्टर ने नहीं देखा तो केजीएमयू में भर्ती कराने से लेकर वहां इलाज की व्यवस्था में संबंधित डॉक्टरों से निरंतर संपर्क करने में एसडीएम ने अहम भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी