137 नमूनों की रिपोर्ट आई निगेटिव, पांच के दोबारा भेजे

संवादसूत्र बाराबंकी कोरोना वायरस से जंग में जिले के लोगों को सफलता मिल रही है। 144 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। उनमें से 76 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। गुरुवार को 67 लोग ही शेष बचे हैं जिनका उपचार किया जा रहा है और उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। 25 मई को लिए गए नमूनों में से 137 व्यक्तियों के नमूने निगेटिव आए हैं। वहीं पांच लोगों के नमूनों की रिपोर्ट तकनीकी त्रुटि के कारण सही न होने से दोबारा नमूने भेजे गए हैं। 27 मई को भेजे गए नमूनों की जांच रिपोर्ट अपेक्षित है। गुरुवार को 2

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 10:53 PM (IST)
137 नमूनों की रिपोर्ट आई निगेटिव, पांच के दोबारा भेजे
137 नमूनों की रिपोर्ट आई निगेटिव, पांच के दोबारा भेजे

बाराबंकी: कोरोना वायरस से जंग में जिले के लोगों को सफलता मिल रही है। 144 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। उनमें से 76 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। गुरुवार को 67 लोग ही शेष बचे हैं जिनका उपचार किया जा रहा है और उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। 25 मई को लिए गए नमूनों में से 137 व्यक्तियों के नमूने निगेटिव आए हैं। वहीं पांच लोगों के नमूनों की रिपोर्ट तकनीकी त्रुटि के कारण सही न होने से दोबारा नमूने भेजे गए हैं। साथ ही 137 लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। 27 मई को भेजे गए नमूनों की जांच रिपोर्ट अपेक्षित है। गुरुवार को 280 लोग होम क्वारंटाइन व 267 लोग विभिन्न संस्थानों में क्वारंटाइन कराए गए हैं। डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने एसपी डॉ. अरविद चतुर्वेदी के साथ शहर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए गए वार्डों का निरीक्षण किया। तहसील नवाबगंज के फैजुल्लागंज में डीएम ने निगरानी समिति के लोगों को निर्देशित किया कि लॉकडाउन का अनुपालन न करने वालों के बारे में तत्काल सूचना दें। डीएम ने फतेहपुर क्षेत्र में कल्याणी नदी की मनरेगा से हो रही सिल्ट सफाई के कार्य का भी निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि रोस्टर के मुताबिक दुकानें खोलने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनमानस से आरोग्य सेतु एप लोड करने की अपील भी की।

chat bot
आपका साथी