107 नमूने जांच को और भेजे

संवादसूत्र मसौली (बाराबंकी) जुड़वां ग्राम पंचायत सआदतगंज अनूपगंज में आधा दर्जन से अधिक कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद प्रशासन की ओर से हॉटस्पाट घोषित किए जाने के बाद भी लोग बेवजह गलियों व सडकों पर घूमने से बाज नही आ रहे हैं। हॉटस्पाट एरिया में बिना कारण भीड़ लगाए 10 नामजद व 15 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:04 AM (IST)
107 नमूने जांच को और भेजे
107 नमूने जांच को और भेजे

बाराबंकी: कोरोना वायरस की जांच के लिए 107 लोगों के और नमूने रविवार को जांच के लिए भेजे गए। जबकि 20, 21, 22 व 23 मई के नमूनों की जांच अभी तक अपेक्षित है। रविवार को 672 लोगों को होम क्वारंटाइन व 512 लोगों को विद्यालय में क्वारंटाइन कराया गया। डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बाहर से आए लोगों में ही संक्रमण पाया गया है। जिनका समय से चिन्हांकन कर इलाज किया जा रहा है। उन्होंने लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन करने की अपील भी जनमानस से की है। 10 जून तक हॉटस्पाट बढ़ा : नगर पंचायत सिद्धौर में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी जो इलाज के बाद ठीक हो गई। रविवार को सिद्धौर हॉटस्पाट व्यवस्था से मुक्त किया जाना था लेकिन चार और लोगों के संक्रमित होने के बाद 10 जून तक हॉटस्पाट व्यवस्था लागू रहेगी। 25 लोगों पर नामजद मुकदमा

मसौली : जुड़वां ग्राम पंचायत सआदतगंज, अनूपगंज में आधा दर्जन से अधिक कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद प्रशासन की ओर से हॉटस्पाट घोषित किया है। इसके बावजूद लोग घूम रहे हैं। शनिवार दोपहर सआदतगंज चौकी पुलिस गश्त पर थी। इसी दौरान दोपहर करीब तीन बजे कस्बे के पचासा मुहल्ले में काफी लोग घर के बाहर इकट्ठा थे। पुलिस के मना करने पर वह हंगामा करते हुए अभद्रता करने लगे। सूचना पर डायल 100 व इंस्पेक्टर मसौली राघवेंद्र रावत भी मौके पर पहुंचे। उधर, पुलिस ने 10 नामजद व 15 अज्ञात लोगों पर सरकारी काम में बाधा सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी