मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचे शिक्षक विधायक

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 01:00 AM (IST)
मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचे शिक्षक विधायक

बाराबंकी : माध्यमिक शिक्षा परिषद की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्र पर गुरुवार को शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी भी पहुंचे। तीनों केंद्रों पर उन्होंनें शिक्षकों की समस्याएं भी पूछी। निराकरण का आश्वासन भी दिया।

समस्या सुनी : मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचे शिक्षक विधायक के साथ वित्त विहीन शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज कुमार उपाध्याय, जिलाध्यक्ष रामकुमार वर्मा भी मौजूद रहे। नगर के राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सिटी इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचकर शिक्षकों की समस्याएं सुनी।

कार्य में आई थोड़ी तेजी : मूल्यांकन कार्य में महज एक सप्ताह बचा है। गुरुवार को मूल्यांकन कार्य में तेजी आई। हालांकि, तीस फीसदी के करीब परीक्षक अभी भी मूल्यांकन केंद्र पर नहीं पहुंचे है।

बिजली कटौती से परेशान परीक्षक : मूल्यांकन कार्य के दौरान घंटो बिजली कटौती से परीक्षक परेशान रहे। मूल्यांकन कार्य के लिए परीक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी