शहर के हॉटस्पॉट में तय की गई दुकानें

शहर के मुहल्ला गुलरिया गार्दा में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके पड़ोस के पीरबटावन वार्ड को भी हॉटस्पॉट घोषित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 11:44 PM (IST)
शहर के हॉटस्पॉट में तय की गई दुकानें
शहर के हॉटस्पॉट में तय की गई दुकानें

बाराबंकी : शहर के मुहल्ला गुलरिया गार्दा में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके पड़ोस के पीरबटावन वार्ड को भी हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। ऐसे में वहां आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए किराना की दुकानें दूध एवं फल व सब्जी विक्रेताओं की सूची के साथ ही रसोई गैस की आपूर्ति, कोटेदार व मेडिकल स्टोर संचालकों को नामित कर दिया गया है। नामित लोगों के अलावा कोई और सामान की आपूर्ति व बिक्री नहीं कर सकेगा। यह हॉटस्पॉट 10 जून तक रहेगा।

इन दोनों वार्डों के 500 मीटर परिधि में कंटेंटमेंट जोन तथा वार्ड की सीमा से 250 मीटर की परिधि क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। किराना की 13 दुकानें चंदन एजेंसी, दुर्गा ट्रेडर्स, टंडन बेकरी, राना जनरल स्टोर, विनायक प्रोविजन स्टोर, पूजा जनरल स्टोर, मनीष बेकरी, नवीन किराना, राजीव गुप्ता बब्बी, विशाल मेगामार्ट, सौम्या जनरल स्टोर, शुभम किराना स्टोर, सागर फैमिली मार्ट को नामित किया गया है। इसके नोडल कर्मचारी सतीश कुमार, सफाई मेट व छोटकू यादव तथा शाहिद रजा होंगे। इस क्षेत्र में दूध का विक्रय सूरज कुमार व संदीप कुमार (साकेत बेकरी) से होगी। सब्जी विक्रेता के रूप में जहीर, मारूफ, इरफान व फारूक चयनित किए गए हैं। गैस आपूर्ति के लिए नारायण गैस सर्विस से डिलीवरी मैन जानकी, प्रदीप व रामचंद्र, भारत गैस से सुरेश कुमार, धर्मेंद्र, दिनेश कुमार व जितेंद्र नाथ पाठक चयनित किए गए हैं। सर्वोत्तम गैस एजेंसी से अनिल कुमार डिलीवरी मैन, मरजीराम व आफिस स्टाफ से वीरेंद्र कुमार व ड्राइवर सूरज चयनित किए गए हैं। उचित दर विक्रेताओं में गुलरिया गार्दा की मोहिनी गुप्ता, दिलीप गुप्ता, कानूनगोयान के राममिलन, पीरबटावन के अजीज अहमद, अनिल गुप्ता व मिथलेश मिश्रा, कटरा के मो. जावेद, नेहरू नगर के आशू श्रीवास्तव, मेडिकल स्टोर में केके मेडिकल स्टोर, दद्दू मेडिकल स्टोर, राज मेडिकल स्टोर, वीके जैन मेडिकल स्टोर, न्यू के संस, हरिनाम मेडिकल स्टोर, वर्मा मेडिकल स्टोर, पंकज मेडिकल स्टोर, ओम मेडिकल स्टोर व कान्हा मेडिकल स्टोर शामिल हैं। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी के संबंध में कर अधीक्षक के मोबाइल नंबर 7985709775 पर कॉल की जा सकती है। किराना एवं दूध व्यवस्था के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविद सिंह के मोबाइल नंबर 9415542770, सब्जी व्यवस्था के लिए संजय चौहान मंडी निरीक्षक के मोबाइल नंबर 7905596224, एलपीजी व राशनकार्ड पर देय आवश्यक वस्तुओं के लिए पूर्ति निरीक्षक अतुल कुमार सिंह के मोबाइल नंबर 9415529462 व मेडिकल एवं दवा संबंधित कार्य के लिए औषधि निरीक्षक सुमित वर्मा के मोबाइल नंबर 9936228325 पर संपर्क किया जा सकता है। एसडीएम अभय कुमार पांडेय ने उपरोक्त जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी