स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान

By Edited By: Publish:Thu, 14 Aug 2014 11:30 PM (IST) Updated:Thu, 14 Aug 2014 11:30 PM (IST)
स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान

बाराबंकी : रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को राजकीय रेलवे पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ट्रेनों में भी सघन तलाशी कराई गई।

जीआरपी थानाध्यक्ष राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। प्लेटफार्म नंबर एक, दो व तीन पर चेकिंग कराई गई। मेमू ट्रेन के अलावा किसान एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों में सघन चेकिंग कराई गई। स्टेशन परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तलाशी भी कराई गई। हलाकि कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।

नगर में चला अभियान : प्रभारी निरीक्षक मोहन वर्मा के नेतृत्व में नगर के प्रमुख चौराहों पर भी अभियान चलाया गया। दोपहिया वाहन चालकों व चार पहिया वाहनों की सघन तलाशी कराई गई।

chat bot
आपका साथी