बिजली चोरी में छह के खिलाफ मुकदमा

बिजली विभाग ने सोमवार को सघन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान छह लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 12:15 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:15 AM (IST)
बिजली चोरी में छह के खिलाफ मुकदमा
बिजली चोरी में छह के खिलाफ मुकदमा

बाराबंकी: बिजली विभाग ने सोमवार को सघन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान छह लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। अधिशासी अभियंता आरके मिश्रा ने बताया कि अवधेश कुमार मिश्रा निवासी कमरपुर, मो. रईस निवासी मानपुर, मनोज मिश्रा, अनिल, शिवओम मिश्र, पारसमणी मिश्रा के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। उप खंड अधिकारी प्रथम अंबिका प्रसाद की उपस्थिति में ग्राम मोहम्मदपुर राजस्व वसूली शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 16 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। 14 का त्वरित निस्तारण कराया गया। शिविर में 76 उपभोक्ताओं की ओर से दो लाख 96 हजार की बकाया धनराशि जमा की गई। 31 बकायेदार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए। उप खंड द्वितीय के क्षेत्र ग्राम कमरपुर में राजस्व वसूली शिविर लगाया गया। जिसमें 16 शिकायतें प्राप्त हुई। पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। सात मीटर बदले गए। 93 हजार का राजस्व वसूला गया। उप खंड तृतीय क्षेत्र के ग्राम रेंदुआ पल्हरी में आयोजित शिविर में 12 शिकायत आईं। जिसमें पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। 65 उपभोक्ताओं की ओर से दो लाख 35 हजार की धनराशि जमा कराई गई। 61 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए। आज यहां लगेगा शिविर: मंगलवार को उपकेंद्र सतरिख से पोषित ग्राम दयानंद नगर एवं देवा चंदौली से जुड़े ग्रांम देवगांव में राजस्व वसूली शिविर बिजली विभाग की ओर से लगाया जाएगा।

18 वांछित गिरफ्तार

बाराबंकी : वांछित और वारंटी आरोपितों के खिलाफ रविवार रात सघन चेकिग अभियान चला गया। इस अभियान के तहत हुई छापेमारी की कार्रवाई में पुलिस ने जिले भर में 18 वांछित आरोपितों को गिरफ्तार किया है। (संसू) शातिर अपराधी गिरफ्तार

बाराबंकी : कोठी थानाध्यक्ष रितेश कुमार पांडेय ने रविवार रात ग्राम भानमऊ से वादीपुर लखपेड़ा मार्ग पर स्थित एक शराब की दुकान से गांव के ही मिथिलेश उर्फ टिग्धा को गिरफ्तार किया है। एक तमंचा और कारतूस के साथ पकड़े गए मिथिलेश पर छह मुकदमे दर्ज हैं। (संसू) प्रतिबंधित पशु बरामद

बाराबंकी : जहांगीराबाद पुलिस ने 22 नवंबर की रात सूचना के आधार पर बलरामपुर जिले के महादेव मिश्र थाने के बंजारन डही के रसीद और कोतवाली देहात के कालीथान के इकबाल को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पिकअप वाहन और उस पर लदे दस प्रतिबंधित पशु बरामद किए हैं। वाहन को सीज कर पुलिस ने आरोपितों पर पशु क्रुरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। (संसू) 95 लीटर कच्ची बरामद

बाराबंकी : कच्ची शराब के खिलाफ जिले भर में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर 95 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। रामनगर, मसौली, बदोसराय और फतेहपुर पुलिस ने यह कार्रवाई कर आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया है। (संसू)

chat bot
आपका साथी