कल से तीन जून तक चलेगा शहर में अभियान

- एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संवादसूत्र, बाराबंकी: केंद्र सरकार की आयुष्मान भार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 05:51 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 05:51 PM (IST)
कल से तीन जून तक चलेगा शहर में अभियान
कल से तीन जून तक चलेगा शहर में अभियान

- एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

संवादसूत्र, बाराबंकी: केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना अब ग्रामीण अंचल के बाद शहरी क्षेत्र में शुरू होगी। इसके लिए नगर पालिका परिषद नवाबगंज में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

नोडल अधिकारी डॉ. डीके श्रीवास्तव ने बताया कि नगर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत वार्डों में 27 मई को बैठकें वार्डवार होगी। इसमें ईओ, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल होंगे। जिले में एकमात्र नगर पालिका परिषद नवाबगंज सहित कुल 12 नगर पंचायतों में कुल 162 वार्ड हैं। ईओ संगीता कुमारी ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि नगर में 25 वार्ड में लाभार्थी सूची आई है। पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा है वह लाभार्थी का किया जाएगा। एक परिवार के लिए पांच लाख तक एक वर्ष का बीमा किया जाएगा। 28 मई से तीन जून तक वार्डवार अभियान चलाकर चिह्नीकरण लिस्ट से किया जाएगा। जो परिवार छूट गए हैं उनका सत्यापन किया जाएगा। बताते चलें कि इस योजना के तहत जिले में लाभार्थियों की परिवारों की संख्या 242777 है। 15 ब्लॉकों के 1839 गांवों में लाभार्थियों की जांच पड़ताल पूरी हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी