स्नेहलता हत्याकांड: BJP युवा मोर्चा के नेता हत्या की वजह दहेज या अवैध संबंध, गुत्थी में उलझी पुलिस Barabanki News

बाराबंकी में बीजेपी नेता राहुल की पत्‍नी की हत्‍या के मामले में हिरासत में है। पुलिस मामले में कई पहलुओं को देख रही है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 07 Jul 2019 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jul 2019 08:35 AM (IST)
स्नेहलता हत्याकांड:  BJP युवा मोर्चा के नेता हत्या की वजह दहेज या अवैध संबंध, गुत्थी में उलझी पुलिस Barabanki News
स्नेहलता हत्याकांड: BJP युवा मोर्चा के नेता हत्या की वजह दहेज या अवैध संबंध, गुत्थी में उलझी पुलिस Barabanki News

बाराबंकी, जेएनएन। स्नेहलता की हत्या का मुकदमा पुलिस ने भले ही दर्ज कर लिया है, पर प्राथमिक जांच, घटना स्थल के साक्ष्य और अन्य सूत्रों से वारदात का कारण आरोपित पति का लखनऊ की एक युवती से संबंध होने की पुष्टि कर रहे हैं। पुलिस की विवेचना भी इसी दिशा में चल रही है। जिसके लिए पुलिस वैज्ञानिक पद्धति से सबूत इकठ्ठा कर रही है।

पुलिस ने बताया कि स्नेहलता और राहुल पहले लिव इन रिलेशनशिप में थे। इसके बाद परिवारजन ने 27 जनवरी 2019 को दोनों का विधि विधान से विवाह कर दिया था। सब कुछ ठीक चल रहा था। बताया जाता है कि इसी बीच राहुल लखनऊ के अलीगंज निवासी एक दूसरी युवती के संपंर्क में आ गया। दोनों में लगातार नजदीकी बढऩे लगी और इसकी जानकारी मृतक स्नेहलता को हो गई। पांच या छह जुलाई को ही स्नेहलता ने लखनऊ की युवती को फोन कर उसे धमकाया था। इसके एक दिन बाद स्नेहलता की हत्या कर दी जाती हैं। 

यह था मामला 
बाराबंकी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता राहुल सिंह को पत्नी स्नेहलता सिंह की हत्या के मामले में हिरासत में लिया गया है। राहुल सिंह समेत छह लोगों पर हत्‍या व दहेज का मुकदमा दर्ज हुआ है। राहुल ने बताया कि शनिवार देर रात पत्नी के साथ कार से बाराबंकी शहर से गांव लौट रहा था। इसी बीच कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया। जिसमें राहुल को घायल करने के बाद पत्नी को गोली मार दी। गोली लगने से स्नेहलता की मौत हो गई। बहराइच निवासी मृतका स्नेहलता सिंह के पिता ने दामाद सहित छह लोगों पर हत्या व दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। हत्यारोपित भाजपा नेता राहुल सिंह को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

नहीं मिले साक्ष्य
सीओ फतेहपुर अरविंद कुमार वर्मा के आवास पर पहुंचे राहुल ने बताया कि बदमाशों के हमले से वह बेहोश हो गया, इसके बाद उसकी पत्नी के साथ क्या हुआ पता नहीं, वह मृत पड़ी थी। उसने लूटपाट की बात भी कही। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का कहना है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला, जिससे उसकी वहां पर हत्या की पुष्टि हो सके। पास में चल रही जेसीबी के चालक से पूछा गया तो उसने गोली चलने की बात से इंकार किया। जिस मार्ग पर वारदात हुई वह भी बारिश में कम प्रयोग होती है। मृतका के भाई ने पुलिस को लखनऊ की उस लड़़की  के नंबर व विवरण बताया है। 

सर्विलांस की रिपोर्ट का इंतजार  
एसपी ने मृतक, उसके पति व लखनऊ की लडक़ी आदि के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल पता करने के लिए सर्विलांस सेल को जिम्मेदारी सौंपी है। एसपी ने बताया कि देर शाम तक स्थिति बिलकुल स्पष्ट हो जाएगी। यही नहीं हत्या में केवल पति राहुल शामिल है अथवा कोई अन्य भी यह भी पता चल जाएगा साथ ही हत्या कहां पर की गई इसका भी पता लगाया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी