ओ खाटू वाले बाबा तेरा ही सहारा है

बाराबंकी : दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। पहले दिन श्री श्याम ध्वजा पूजन व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Dec 2017 11:37 PM (IST) Updated:Tue, 19 Dec 2017 11:37 PM (IST)
ओ खाटू वाले बाबा तेरा ही सहारा है
ओ खाटू वाले बाबा तेरा ही सहारा है

बाराबंकी : दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। पहले दिन श्री श्याम ध्वजा पूजन विधि विधान से किया गया। शहर के श्री नागेश्वर नाथ मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल राजकीय इंटर कॉलेज मैदान पहुंची। देर शाम भजनों की मनमोहक प्रस्तुति ने समां बांध दिया।

देर शाम शुरू हुए भजनों में वृंदावन बरसाना से आई गायिका पूर्णिमा, कानपुर के संदीप दीक्षित, कोमल तिवारी, नानपारा के कुमार शानू ने एक से बढ़कर एक श्याम भजनों की प्रस्तुति की। ओ खाटू वाले बाबा तेरा ही सहारा है। तू बिगड़े काम बना तेरा ही सहारा हैं। गजानन सरकार पधारो, कीर्तन की तैयारी हैं। हे दुख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार, धन घड़ी धन भाग्य हमारा, चढ़ी श्री श्याम पधारा, कीर्तन की हैं रात, बाबा आज थानौं आनौ है, श्याम बाबा की जयकारा बोलो जी बोलो, श्याम बाबा को श्रंगार मन भावै, खाटू वाले को दरबार मन भावै, कितना प्यारा है दरबार, तेरी लेऊं नजर उतार सहित एक से बढ़कर एक भजनों की मनमोहक प्रस्तुति ने पूरा पंडाल श्याम मय कर दिया।

शोभायात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब: सुबह शहर के श्री नागेश्वरनाथ मंदिर से निकाली गई विशाल शोभायात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ा। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा सिटी कॉलेज, घंटाघर, धनोखर, नाका सतिरख होते हुए जीआईसी परिसर पहुंची। हाथी, घोड़े, ऊंट के अलावा आकर्षक प्रभु श्याम की झांकी शोभायात्रा को भव्यता प्रदान कर रही थी। इस मौके पर प्रदीप जैन, विकास जैन, व‌र्द्धमान जैन, रमेश पोद्दार, रविनन खजांची, अंकित वैश्य, राजेश गुप्ता किल्टू, ¨नकुज मोदी, देवकुमार गुप्ता, चंद्रप्रकाश गुप्ता, आशुतोष, नीरज, रितेश खन्ना, राकेश पटेल, राजकुमार जैन, हरी गुप्ता, विवेक सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी