सामूहिक विवाह में गूंजे मंत्र, पढ़ा गया निकाह

वर-वधू के जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मान जीवन भर साथ रहने का संकल्प लिया। सामूहिक विवाह समारोह में 11 मुस्लिम वर्ग कन्याएं का निकाह भी हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 11:47 PM (IST)
सामूहिक विवाह में गूंजे मंत्र, पढ़ा गया निकाह
सामूहिक विवाह में गूंजे मंत्र, पढ़ा गया निकाह

बाराबंकी : ग्रामीण अंचल से अपने परिवारजन के साथ आए वर-वधू रविवार को परिणय बंधन में बंध गए। राजकीय इंटर कालेज ऑडीटोरियम, फतेहपुर, दरियाबाद, हैदरगढ़ और रामनगर में गायत्री मंत्रों के बीच 273 जोड़ों ने सात फेरे लिए। वर-वधू के जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मान जीवन भर साथ रहने का संकल्प लिया। सामूहिक विवाह समारोह में 11 मुस्लिम वर्ग कन्याएं का निकाह भी हुआ।

साक्षी बने जनप्रतिनिधि : ऑडीटोरियम में सांसद उपेंद्र सिंह रावत, महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह, सीडीओ एकता सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, बीडीओ बंकी अनूप सिंह, एडीओ मो. आलम परिणय बंधन के साक्षी बने।

यह मिला उपहार : 51 हजार रुपये में से 35 हजार की नकदी कन्या को दी गई। 10 हजार का समान, छह हजार में भोजन पर खर्च किया गया। जरूरतमंद परिवार की कन्याओं को दो साड़ी, डिनर सेट, प्रेशर कुकर, पायल, बिछिया, के साथ ही विवाह पंजीयन प्रमाणपत्र दिया गया। जेपी वर्मा, लवलेश कुमार, सतीश यादव, जावेद, ललित चौधरी, राममिलन, रामराज यादव मौजूद रहे।

इनसेट :

जिदगी के नए सफर का शानदार आगाज

आंखों से दिव्यांग अर्चना-सुचित की शादी हुई। अर्चना बताती है कि उसके पिता का निधन हो चुका है। भाई मजदूरी करते हैं, इतने पैसे नहीं थे कि बरात मांगाकर शादी करते। मुख्यमंत्री की इस योजना से हमारी शादी धूमधाम से हुई। प्रेम प्रकाश और मायावती की शादी हुई थी। यह निर्धन परिवार, विवाह समारोह पूर्वक कराने में सक्षम नहीं थे। रामकरन और सोनम की शादी योजना के तहत हुई है। घर में अन्य लड़कियां थी, जिनकी शादी के लिए पिता काफी परेशान थे। राजकुमारी और रामेंद्र ने सात फेरे लिए, वचन लिया कि वे एक साथ सामाजिक और स्वास्थ्य तथा सफाई के प्रति सजग रहेंगे।

तीन जोड़ों का पढ़ा गया निकाह : सामूहिक विवाह में तीन जोड़े मुस्लिम पक्ष के थे, जिसमें नसीमा व हसनैन के साथ निकाह हुआ। नाजिया, अफसाना का भी निकाह पढ़ा गया।

पहली आहुति राष्ट्र के नाम : राष्ट्रहित के लिए गायत्री परिवार के साधकों की टीम ने गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ ही वर-वधू जोड़ों से अग्नि के समक्ष फेरे लेने से पहले आहुति करवाई। पहली आहुति राष्ट्रहित के नाम कर पांच आहुतियों से हवन पूर्ण हुआ। प्रवक्ता अखिलेश पांडेय ने बताया कि रामाकांत मिश्रा, एपी सिंह, दिनेश कुमार, काशी प्रसाद, आरपी सिंह ने विधिविधान से वैवाहिक समारोह संपन्न करवाया। -------------------- यहां भी हुए आयोजन : बेलहरा : साई पीजी कालेज में 56 जोड़ों ने सात फेरे लिए। विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, एसडीएम पंकज सिंह, तहसीलदार राहुल सिंह, बीडीओ हेमंत यादव मौजूद रहे। रामनगर : डिग्री कालेज में 43 कन्याओं की शादी हुई। उपहार वितरण कर विधायक शरद अवस्थी ने आशीर्वाद दिया। यहां बीडीओ कमलेश कुमार मौजूद रहे।

दरियाबाद : लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज में सामूहिक विवाह हुआ। 46 बेटियों की शादी कराई गई। सांसद अयोध्या लल्लू सिंह व विधायक दरियाबाद सतीश चंद्र शर्मा, ब्लाक प्रमुख देवानंद पांडेय लालबाबू ने पहुंच कर वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। एडीओ समाज कल्याण राजकुमार गुप्ता, ईओ शालिनी त्रिपाठी, कोतवाल सुमित श्रीवास्तव, दरियाबाद सर्वेश मौजूद रहे। पोखरा : ग्राम्यांचल ऑडीटोरियम हाल में 58 बेटियों की शादी हुई। विधायक बैजनाथ रावत ने सभी जोड़ों को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी। रवि मोहन त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी हैदरगढ़ ओमवीर सिंह, बीरू शुक्ला, आलोक पांडेय शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी