जरूरी-सावधान रहकर करें मच्छर से बचाव

बाराबंकी: मौसम बदलते ही मच्छरों का प्रकोप हो गया है। स्कूलों में मच्छर जनित बीमारियों से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 12:10 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 12:10 AM (IST)
जरूरी-सावधान रहकर करें मच्छर से बचाव
जरूरी-सावधान रहकर करें मच्छर से बचाव

बाराबंकी: मौसम बदलते ही मच्छरों का प्रकोप हो गया है। स्कूलों में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मी सजगता बरतने की जानकारी दे रहे हैँ। जबकि नगर पालिका प्रशासन रोस्टर के अनुसार वार्डों में फा¨गग कराए जाने का दावा कर रहा है। सीएमओ डॉ. रमेश चंद्र का कहना है कि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए स्कूलों में शिक्षकों को जागरुक किया गया था। प्रार्थना सभा में बच्चों को मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी में सोना, मच्छरों को दूर भगाने वाले केमिकल का प्रयोग करने के बारे में जानकारी प्रदान की जा चुकी है। इसके अलावा घरों में रखे गमलों में पानी न जमने देना, टूटे=-फूट बर्तनों, पुराने टायरों में पानी न जमने देने आदि के प्रति जागरूक किया जा चुका है।

रोस्टर के अनुरूप कराई जा रही फा¨गग: नगर पालिका परिषद नवाबगंज की ईओ संगीता कुमारी का कहना है कि रोस्टर के अनुरूप वार्डों में फा¨गग कराई जा रही है। चूने का छिड़काव भी कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी