ऑटो लिफ्टर गिरोह का राजफाश, पांच बाइक बरामद

- पकड़े गए दोनों आरोपित लखनऊ के निवासी - पुलिस को चकमा देकर एक आरोपित भाग निकला संवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Apr 2018 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 12 Apr 2018 03:00 AM (IST)
ऑटो लिफ्टर गिरोह का राजफाश, पांच बाइक बरामद
ऑटो लिफ्टर गिरोह का राजफाश, पांच बाइक बरामद

- पकड़े गए दोनों आरोपित लखनऊ के निवासी

- पुलिस को चकमा देकर एक आरोपित भाग निकला

संवादसूत्र, टिकैतनगर (बाराबंकी) : टिकैतनगर पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गिरोह का राजफाश करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपित मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपितों के पास से पांच बाइक और एक तमंचा बरामद किया है। पकड़े गए दोनों आरोपित लखनऊ जिले के निवासी हैं।

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार की रात गश्त कर रही टिकैतनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुखीपुर पुलिस चौकी के निकट कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने अलियाबाद मोड़ पर दो संदिग्ध लोगों को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जबकि उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। भागने वाला आरोपित राजू पुत्र हसनू निवासी बेलखरा है। वहीं पकड़े गए आरोपितों में मोहम्मद सेखावत उर्फ बब्लू और मोहम्मद शरीफ उर्फ पप्पू निवासी मौजमनगर सआदतगंज लखनऊ के निवासी है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह राजू के साथ मोटरसाइकिल चोरी करके बेचने का धंधा करते थे। प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने एसआइ एबी ¨सह व कांस्टेबल अजय शुक्ला व प्रमोद ¨सह के साथ गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर राजू के घर से पांच मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा सहित कारतूस बरामद किया है। एएसपी शशिकांत तिवारी ने बताया कि फरार आरोपित राजू की खोजबीन जारी है। आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल रवाना कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी