दुर्घटनाओं में चार घायल, दो की हालत गंभीर

बाराबंकी : अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में चार लोग घायल हो गए। जिसमें एक कानपुर जिले का ट्रक चा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:21 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:21 PM (IST)
दुर्घटनाओं में चार घायल, दो की हालत गंभीर
दुर्घटनाओं में चार घायल, दो की हालत गंभीर

बाराबंकी : अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में चार लोग घायल हो गए। जिसमें एक कानपुर जिले का ट्रक चालक भी शामिल है। घायलों में दो को लखनऊ ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।त्रिवेदीगंज : थाना लोनीकटरा क्षेत्र में रात मंगलवार रात करीब एक बजे कानपुर देहात के खालापुर थाना शिवली निवासी ट्रक चलाक शिवकुमार (50) ट्रक लेकर पटना जा रहा था। भिलवल के निकट वह ट्रक खड़ा कर सामान पर बंधा रस्सा कसकर उतर रहा था तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ में मौजूद खलासी जसवंत ¨सह ने पीआरवी की मदद से स एचसी त्रिवेदीगंज पहुंचाया। जहां से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

पोखरा : हैदरगढ़ कोतवाली के रानापुर गांव निवासी चंद्रेश का 12 वर्षीय पुत्र दीपक रावत बुधवार को पटाखा छुड़ाते वक्त गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं गांव बेलवा मजरे बहुता निवासी रामकेश का दो वर्षीय पुत्र आदर्श बुधवार एक बजे जीने पर से फिसल कर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

सूरतगंज : मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर निवासी कृष्ण दत्त उर्फ केडी तिवारी बाइक से सूरतगंज जा रहे थे। उनकी बाइक विपरीत दिखा से आ रही बाइक से टकरा गई। इस हादसे में कृष्ण दत्त और दूसरी बाइक पर सवार देवा निवासी इकबाल उर्फ चंदा घायल हो गए।

chat bot
आपका साथी