गोंडा से तड़ीपार अपराधी बाराबंकी में कर रहे थे मार्फीन तस्करी

बाराबंकी : गोंडा जिले से तड़ीपार अपराधी बाराबंकी में मार्फीन तस्करी कर रहे थे। आधा किलो मार्फीन के साथ रंगे हाथ तीन अपराधियों को जैदपुर पुलिस ने पकड़ लिया है। यह अपराधी बाराबंकी से नेपाल में मार्फीन की तस्करी करते थे। आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 12:34 AM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 12:34 AM (IST)
गोंडा से तड़ीपार अपराधी बाराबंकी में कर रहे थे मार्फीन तस्करी
गोंडा से तड़ीपार अपराधी बाराबंकी में कर रहे थे मार्फीन तस्करी

बाराबंकी : गोंडा जिले से तड़ीपार अपराधी बाराबंकी में मार्फीन तस्करी कर रहे थे। आधा किलो मार्फीन के साथ रंगे हाथ तीन अपराधियों को जैदपुर पुलिस ने पकड़ लिया है। यह अपराधी बाराबंकी से नेपाल में मार्फीन की तस्करी करते थे। आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

एसपी डॉ. सतीश कुमार ने पुलिस लाइन बताया कि पुलिस ने गोंडा जिले से जिलाबदर तीन अपराधियों को पकड़ लिया है। इनके पास से आधा किलो मार्फीन बरामद हुई है। गोंडा के थाना कटरा बाजार के ग्राम पूरेमोहलिया निवासी सुंदर गुप्ता पुत्र रामप्रसाद व रामचंदर गुप्ता, थाना कर्नेलगंज के ग्राम चौरी निवासी मो. नईम पुत्र मो. सलीम को थाना जैदपुर पुलिस ने चंदौली टिकरा नहर के पास सुबह इंडिका कार के साथ पकड़ा। तलाशी ली गई तो उनके पास से आधा किलो मार्फीन बरामद हुई है। यह तस्कर गोंडा के कुख्यात अपराधी है, जो तड़ीपार हो चुके थे। यह बाराबंकी से मार्फीन की तस्कर कर नेपाल तक सप्लाई करते थे। रामचंदर पर आठ, सुंदर पर पांच, मो. नईम पर तीन गंभीर मुकदमा हैं।

एसपी ने बताया कि तस्करी का खुलासा करने वाले जैदपुर थाना प्रभारी अमरीश ¨सह बघेल, उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र यादव, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनीष यादव, दीनबंधु ¨सह रहे। पुलिस टीम को पांच हजार कर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।

अंजान बताकर छिपा गए विक्रेता का नाम : जैदपुर पुलिस ने यह छिपा दिया कि गोंडा के तीनों तस्कर टिकरा गांव से किस व्यक्ति से मार्फीन लेते थे। अब पुलिस पर सवालिया निशान उठने लगे हैं कि आखिर उस व्यक्ति को क्यों नहीं पकड़ा गया, जो मार्फीन बेचता है। वैसे ही कोई भी व्यक्ति अंजान व्यक्ति से क्यों मार्फीन की तस्करी करेगा। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति से मार्फीन खरीदते थे, उसको नहीं पहचानते थे, इसलिए अंजान व्यक्ति का नाम पता नहीं चल पाया है।

chat bot
आपका साथी