सड़क बनने से आसान होगा अमेठी का सफर

भिखरा गांव से अमेठी जिले के पुल तक बनेगी सड़क30 किलोमीटर से घटकर आठ किलोमीटर रह जाएगी सिंहपुर की दूरी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:17 PM (IST)
सड़क बनने से आसान होगा अमेठी का सफर
सड़क बनने से आसान होगा अमेठी का सफर

बाराबंकी : हैदरगढ़ ब्लॉक के भिखरा गांव बाबा की कुटी से अमेठी जिले के पुल तक 680 मीटर लंबी सड़क का जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बुधवार को शिलान्यास किया।

अमेठी जिले के ब्लॉक सिंहपुर को बाराबंकी जिले के लोगों को जाने के लिए इन्हौंना होते हुए करीब 30 किलोमीटर लंबाई का रास्ता तय करना पड़ता था। अब इस सड़क के बन जाने पर सिंहपुर ब्लॉक की दूरी मात्र आठ किलोमीटर रह जाएगी। सड़क बनने से हैदरगढ़ ब्लॉक व अमेठी जिले के सिंहपुर ब्लॉक के सैकड़ों गांव के लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस मार्ग पर चार सौ 52 मीटर लंबी पर डामरीकरण किया जाएगा। शेष 228 मीटर लंबाई पर सीपेज होने के कारण सीसी मार्ग बनाया जाएगा। यह अब से 15 दिन में बनकर तैयार हो जाएगी। सपा नेता राजू, पिकू सिंह, युवराज सिंह, विपिन सिंह, नीरज सिंह, वीरेंद्र सिंह, मोहम्मद वसीम, अय्यूब कुरैशी, मोहम्मद उमर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी