ट्रेन की चपेट में आए व्यक्ति की मौत

शव की शिनाख्त कई घंटे बाद टिकैतनगर थाने के कंचनपुर गांव निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 12:09 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 12:09 AM (IST)
ट्रेन की चपेट में आए व्यक्ति की मौत
ट्रेन की चपेट में आए व्यक्ति की मौत

बाराबंकी : दरियाबाद के लालपुरगुमान गांव के पास साबरमती एक्सप्रेस की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त कई घंटे बाद टिकैतनगर थाने के कंचनपुर गांव निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है।

दरियाबाद थाना के लालपुरगुमान रेलवे क्रासिग के निकट अयोध्या की तरफ जा रही साबरमती एक्सप्रेस की चपेट में युवक आ गया। जिससे कटकर मौत हो गई। एसआइ हरिश्चंद्र यादव, सिपाही त्रिपुरारी विश्वकर्मा ने मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी थी। मृतक के पास से कोई कागजात व टिकट भी नहीं मिला था। जिससे तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोपहर बाद शव की शिनाख्त टिकैतनगर थाने के कंचनपुर गांव निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई। एसआइ हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि ट्रैक पर मिले शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पत्नी रीना शुक्ला ने शिनाख्त की है। यह मानसिक बीमारी से ग्रसित था। जिसका इलाज भी स्टेशन पर एक चिकित्सक के यहां से चल रहा था। मृतक तीन बार घर से भाग चुका है। चौथी बार तीन दिन पहले घर से फिर लापता हुआ। टिकैतनगर थाने में गुमशुदगी भी दर्ज है। मृतक के दो बेटी प्रिया (10), सिमी (8) व 7 वर्ष का बेटा शिवराज है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। स्टेशन अधीक्षक दरियाबाद विजय सिंह ने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हुई है। एसआइ हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी