एक माह में 802 स्वस्थ, 207 बचे सक्रिय केस

जांच का दायरा बढ़ने से जिले में कोरोना संक्रमितों की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 11:35 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 11:35 PM (IST)
एक माह में 802 स्वस्थ, 207 बचे सक्रिय केस
एक माह में 802 स्वस्थ, 207 बचे सक्रिय केस

बाराबंकी : जांच का दायरा बढ़ने से जिले में कोरोना संक्रमितों की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। एक माह में सक्रिय केस का आंकड़ा घटकर 207 पर पहुंच गया है। जबकि, बीस सितंबर को जिले में 1009 सक्रिय केस थे। इस प्रकार 802 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को आई में रिपोर्ट के मुताबिक 37 स्वस्थ हुए हैं, जबकि 11 नए केस मिले हैं। हरख के खुशीराम पुरवा में तीन, बंकी के कोठीडीह में दो, आवास विकास कॉलोनी, कार्तिक विहार कॉलोनी, लखपेड़ाबाग, सिद्धौर के सिधौना व अमहट और सूरतगंज के गंगापुर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीकेएस चौहान का कहना है कि जांच कराने व बचाव के लिए लोग गंभीर हुए हैं। इसी का परिणाम है कि अब लोग कोरोना जैसी महामारी को मात देकर तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। अभी भी घर से निकले तो मास्क लगाएं और दो गज की दूरी का पालन करना जरूरी है। ऐसा तब तक करना है जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है।

chat bot
आपका साथी