महज दो दिन में 777 ने छोड़ी यूपी बोर्ड की परीक्षा

777 द्यद्गड्ड1द्ग ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व777 द्यद्गड्ड1द्ग ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व777 द्यद्गड्ड1द्ग ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व777 द्यद्गड्ड1द्ग ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 12:18 AM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 12:18 AM (IST)
महज दो दिन में 777 ने छोड़ी यूपी बोर्ड की परीक्षा
महज दो दिन में 777 ने छोड़ी यूपी बोर्ड की परीक्षा

बाराबंकी : माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार वॉयस रिकार्डर और सीसी कैमरा की निगरानी में जिले के 106 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संचालित हो रही है। अभी जबकि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मुख्य विषयों की परीक्षा होनी बाकी है इसके बावजूद दो दिनों में 777 परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा छोड़ दी है। जिले में इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 70916 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल परीक्षा में 41919 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 28977 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें से हाईस्कूल बालक 21639 व बालिकाओं की संख्या 20280 है। वहां इंटरमीडिएट में 10872 बालक, 16125 बालिकाएं पंजीकृत हैं। अभी मुख्य विषयों की परीक्षा बाकी : सात फरवरी को सुबह की पाली में हाईस्कूल में संगीत गायन की परीक्षा हुई। इसके अलावा काष्ठ शिल्प, ग्रंथ शिल्प व सिलाई की परीक्षा इंटर की हुई। पहले दिन दिन सुबह की पॉली में 70 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि, दूसरी पॉली इंटरमीडिएट में मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र की परीक्षा हुई। इसमें कुल 504 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पाली में हाईस्कूल में कृषि और इंटरमीडिएट में संगीत गायन, संगीत वादन की परीक्षा में 30 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। इसी दिन दूसरी पॉली में इंटरमीडिएट में संस्कृत, उर्दू विषय की परीक्षा में 173 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 777 परीक्षार्थियों ने दो दिन में चार पालियों में हुई परीक्षा छोड़ दी। अब जबकि मंगलवार से मुख्य विषय की परीक्षा होनी है। इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। मंगलवार को हाईस्कूल में ¨हदी विषय की परीक्षा होनी है। शाम की पॉली में इंटरमीडिएट परीक्षा में सामान्य ¨हदी विषय की परीक्षा होगी।

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए हम लोग दृढ़ संकल्पित हैं। परीक्षार्थियों की चे¨कग सीसी कैमरा की निगरानी में कराई जा रही है। सचल दलों की ओर से परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण बराबर किया जा रहा है।

-राजकुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, बाराबंकी।

chat bot
आपका साथी