सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित 54 मिले कोरोना पॉजिटिव

-अधिकतर लोगों को किया गया होम आइसोलेट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:12 PM (IST)
सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित 54 मिले कोरोना पॉजिटिव
सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित 54 मिले कोरोना पॉजिटिव

बाराबंकी : सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित 54 लोग शुक्रवार को रैंडम जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 714 की रिपोर्ट निगेटिव आई। 39 लोग स्वस्थ हुए। 431 लोगों के नमूने जांच के लिए और लिए गए। अब तक जिले में 2030 केस पाए गए। 1326 स्वस्थ हुए। सक्रिय केस 684 हैं। इनमें से अधिकतर को होम आइसोलेट किया गया है। जबकि कुछ लोगों को एलवन अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रीधर यादव जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। यह एडीएम के संपर्क में आए थे। रेलवे कालोनी में चार, सत्यप्रेमीनगर व मालगोदाम रोड में चार-चार, गुलरियागार्दा में तीन, कटरा बारादरी, सिविल लाइन, धमेड़ी रामनगर, सीएचसी टिकैतनगर, ठाकुरद्वारा वार्ड हैदरगढ़, कोटवाकला देवा, एमबी कॉलेज के निकट दो-दो व बनीकोडर के चंदौली, सुमेरगंज, लखपेड़ाबाग, आवास विकास कालोनी, ढकौली, मथुरानगर रेलवे स्टेशन, तारापुर दरियाबाद, पूरेमितई वार्ड हैदरगढ़, मुबारकपुर हरख, बांसा मसौली, इटौरा, चुरेलिया रामनगर, फतेकला, नईसड़क, पूरेमुसना, बेगमगंज, जिला महिला चिकित्सालय, फारेस्ट कालोनी, घोसियाना, कानूनगोयान व तहसील कालोनी में एक-एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

वार्ड में भरा पानी: हिद अस्पताल में प्राइवेट वार्ड लेकर भर्ती कोरोना पॉजिटिव भाजपा नेता शिवहर्ष सिंह व उनके परिवार के दो अन्य सदस्यों को गुरुवार रात मुश्किल का सामना करना पड़ा। बारिश का पानी उनके वार्ड के कमरे में भर गया। शुक्रवार को सुबह बछरावां विधायक रामनरेश रावत ने बताया कि उन्होंने सीएमओ से बात की तब जाकर दूसरी मंजिल पर शिफ्ट कराया गया। विधायक ने यह भी कहा कि निजी अस्पतालों में अव्यवस्थाओं की शिकायतें मिली हैं जिसके संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी