सख्ती के चलते स्नातक के विभिन्न विषयों की 47 ने छोड़ी परीक्षा

-1447 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1300 ने दी परीक्षा संवादसूत्र बाराबंकी जनेस्मा में चल रही स्नातक की परीक्षाएं शुक्रवार को तीन पॉलियों में संचालित हुई। तीनों पॉलियों में कुल 1347 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें 1300 परीक्षार्थियों ने स्नातक के विभिन्न विषयों की परीक्षा दी। जबकि 47 परीक्षार्थियों ने आंतरिक सचल दल की सख्ती के चलते स्नातक के विभिन्न विषयों की परीक्षा छोड़ दी। प्राचार्य डॉ. रामशंकर यादव ने बताया कि प्रथम पॉली में बीए तृतीय वर्ष में अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 114 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें से 113 उपस्थित रहे। एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। बीकॉम तृतीय वर्ष में 47 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 43 ने परीक्षा दी। जबकि चार अनुपस्थित रहे। बीएससी तृतीय वर्ष में भौतिक विज्ञान विषय में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 12:18 AM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 12:18 AM (IST)
सख्ती के चलते स्नातक के विभिन्न विषयों की 47 ने छोड़ी परीक्षा
सख्ती के चलते स्नातक के विभिन्न विषयों की 47 ने छोड़ी परीक्षा

बाराबंकी: जनेस्मा में चल रही स्नातक की परीक्षाएं शुक्रवार को तीन पॉलियों में संचालित हुई। तीनों पॉलियों में कुल 1347 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें 1300 परीक्षार्थियों ने स्नातक के विभिन्न विषयों की परीक्षा दी। जबकि 47 परीक्षार्थियों ने आंतरिक सचल दल की सख्ती के चलते स्नातक के विभिन्न विषयों की परीक्षा छोड़ दी।

प्राचार्य डॉ. रामशंकर यादव ने बताया कि प्रथम पॉली में बीए तृतीय वर्ष में अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 114 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें से 113 उपस्थित रहे। एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। बीकॉम तृतीय वर्ष में 47 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 43 ने परीक्षा दी। जबकि चार अनुपस्थित रहे। बीएससी तृतीय वर्ष में भौतिक विज्ञान विषय में 85 पंजीकृत रहे। सभी उपस्थित रहे। पहली पॉली में कुल 246 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें पांच अनुपस्थित रहे। दूसरी पॉली में बीए प्रथम वर्ष शिक्षाशास्त्र में 542 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें से 521 उपस्थित रहे। जबकि 21 अनुपस्थित रहे। बीकॉम प्रथम वर्ष में 92 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 87 उपस्थित रहे। जबकि पांच अनुपस्थित रहे। बीएससी प्रथम वर्ष में भौतिक विज्ञान में 104 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 102 उपस्थित व दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पॉली में 738 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 28 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। तीसरी पॉली में बीए द्वितीय वर्ष में शिक्षाशास्त्र विषय में 255 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें 244 उपस्थित व 11 अनुपस्थित रहे। बीकॉम द्वितीय वर्ष में 44 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें 42 उपस्थित व दो अनुपस्थित रहे। बीएससी दूसरे वर्ष में भौतिक विज्ञान विषय में 64 पंजीकृत, 63 उपस्थित व एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा।

chat bot
आपका साथी