लॉकडाउन उल्लंघन में 350 वाहनों का चालान, पांच सीज

संवादसूत्र बाराबंकी लॉकडाउन के उल्लंघन में शुक्रवार को पुलिस काफी सख्त दिखी। विभिन्न स्थानों पर 34

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2020 10:13 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2020 06:05 AM (IST)
लॉकडाउन उल्लंघन में 350 वाहनों का चालान, पांच सीज
लॉकडाउन उल्लंघन में 350 वाहनों का चालान, पांच सीज

बाराबंकी: लॉकडाउन के उल्लंघन में शुक्रवार को पुलिस काफी सख्त दिखी। विभिन्न स्थानों पर 348 वाहनों का चालान किया गया व पांच वाहन सीज किए गए। एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया तथा चार व्यक्तियों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया। वहीं 21 से 23 अप्रैल तक लिए गए 147 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है जबकि 63 नमूने जांच के लिए शुक्रवार को भी भेजे गए। सात लोगों को शुक्रवार को होम क्वारंटाइन व 152 लोगों को विद्यालयों में क्वारंटाइन कराया गया। क्वारंटाइन वार्ड में भी चार नए मरीज भर्ती किए गए, जिनकी कुल संख्या 59 हो गई है।

डीएम ने एसपी, सीएमओ व एसडीएम आदि के साथ कोरोना इलाज के लिए समर्पित सतरिख सीएचसी के चिकित्सा कर्मी जो विकास भवन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में रुके हैं वहां जाकर उनका हालचाल पूछा। जहांगीराबाद में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन लोगों का भी हाल जाना। रमजान पर लोग अपने घरों में ही नमाज अदा करें। इसके लिए यूनीसेफ की ओर से जिले की 440 मस्जिदों के इमाम व अन्य लोगों से अपील की गई। 18 सरकारी व 25 स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से 17259 जरूरतमंदों को लंच पैकेट भी वितरित किए गए। वहीं दूसरी ओर हरख ब्लॉक के उधवापुर मेला परिसर में रह रहे 10 घुमंतू परिवारों में से दो परिवारों को नया राशनकार्ड बनाकर उन्हें चावल व आठ अन्य परिवारों को राहत किट भी उपलब्ध कराई गई।

chat bot
आपका साथी