2634 ने छोड़ी हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा

2634 द्यद्गड्ड1द्ग ॥द्बद्दद्ध स्ष्द्धश्रश्रद्य द्गठ्ठद्दद्यद्बह्यद्ध श्चड्डश्चद्गह्म 2634 द्यद्गड्ड1द्ग ॥द्बद्दद्ध स्ष्द्धश्रश्रद्य द्गठ्ठद्दद्यद्बह्यद्ध श्चड्डश्चद्गह्म 2634 द्यद्गड्ड1द्ग ॥द्बद्दद्ध स्ष्द्धश्रश्रद्य द्गठ्ठद्दद्यद्बह्यद्ध श्चड्डश्चद्गह्म 2634 द्यद्गड्ड1द्ग ॥द्बद्दद्ध स्ष्द्धश्रश्रद्य द्गठ्ठद्दद्यद्बह्यद्ध श्चड्डश्चद्गह्म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 11:47 PM (IST)
2634 ने छोड़ी हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा
2634 ने छोड़ी हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा

बाराबंकी: माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में गुरुवार को हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। जबकि इंटरमीडिएट वाणिज्य कर एकाउंटेंसी व बैं¨कग विषय की परीक्षा हुई। सुबह की पाली में 2634 परीक्षार्थियों ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा छोड़ दी। वहीं इंटरमीडिएट में 88 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। 38027 परीक्षार्थी रहे पंजीकृत : सुबह जिले के 106 परीक्षाकेंद्रों पर हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय की परीक्षा संचालित हुई। जिसमें 38027 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इसमें से 2634 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि सुबह की पाली में इंटरमीडिएट में वाणिज्य कर बैं¨कग व एकाउंटेंसी विषय में 1736 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें से 88 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सचल दलों ने सघन तलाशी कराई। लेकिन किसी भी परीक्षाकेंद्र पर सचल दलों को नकल करते हुए कोई भी परीक्षार्थी नकल करते हुए नहीं मिला। शाम की पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा में गृह विज्ञान विषय की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

chat bot
आपका साथी