योगी सरकार करेगी शिक्षकों को सम्मानित

बाराबंकी : प्रदेश की योगी सरकार बेसिक शिक्षा परिषद के सुधार एवं नवाचार के लिए संकल्पित है। इसलिए अच्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 11:58 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 11:58 PM (IST)
योगी सरकार करेगी शिक्षकों को सम्मानित
योगी सरकार करेगी शिक्षकों को सम्मानित

बाराबंकी : प्रदेश की योगी सरकार बेसिक शिक्षा परिषद के सुधार एवं नवाचार के लिए संकल्पित है। इसलिए अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों को जनपद स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक सम्मानित किए जाने की योजना तैयार कर रही है। स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षकों को प्रेरित करते हुए विधायक शरद अवस्थी ने रैली का शुभारंभ करते हुए यह बात कही।

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से गुरुवार की सुबह स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली नगर में निकाली गई। रैली में शिक्षक, बच्चे काफी संख्या में शामिल हुए। जागरुकता रैली केडी ¨सह बाबू स्टेडियम से प्रमुख मार्गो से होते हुए पुलिस लाईन तक निकाली गई। बीएसए पीएन ¨सह ने कैंप और स्कूल चलो अभियान 2017 की पट्टी का अलंकरण किया। सीडीओ अंजनी कुमार ¨सह ने बेहतर आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

छात्राओं में रहा उत्साह : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बंकी, हरख की गाईड छात्राओं का उदघोष वादम एवं स्कूल चलो अभियान संबंधी नारे आकर्षण का केंद्र रहा। परिषदीय स्कूलों के अलावा नगर का सेवेंथ डे स्कूल सहित अन्य स्कूलों के बच्चों में जागरुकता रैली में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी