कोरोना से एक की मौत, 16 मिले पाजिटिव

कोरोना से लखपेड़ाबाग की रहने वाली एक महिला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 11:06 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 11:06 PM (IST)
कोरोना से एक की मौत, 16 मिले पाजिटिव
कोरोना से एक की मौत, 16 मिले पाजिटिव

बाराबंकी : कोरोना से लखपेड़ाबाग की रहने वाली एक महिला की लखनऊ के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 16 संक्रमित पाए गए हैं और 2508 की निगेटिव आई है। 13 लोग स्वस्थ हुए। जिले में अब कोरोना के सक्रिय केस 160 हैं। अब तक जिले में 19712 लोगों की जांच की गई इनमें से 19337 स्वस्थ हो गए। जिन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है उनमें शहर व बंकी ब्लाक के चार, फतेहपुर व हरख के दो-दो, बनीकोडर व देवा का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

कोरोना क‌र्फ्यू के चलते रविवार को शहर में सन्नाटा रहा। लोग घरों में ही दुबके रहे। सरकारी व निजी क्षेत्र के उन कर्मचारियों ने रविवार को कोरोना क‌र्फ्यू से परेशानी जताई जिन्हें हफ्ते में घरेलू सामान की खरीदारी के लिए रविवार का ही दिन मिलता है।

कोराना प्रोटोकाल का नहीं दिखा अनुपालन : तहसील रामसनेहीघाट परिसर में संयुक्त मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल के विदाई समारोह में कोविड नियमों का अनुपालन नहीं दिखा। काफी लोग कार्यक्रम में पहुंचे। कई लोग उचित शारीरिक दूरी व मास्क जरूरी जैसे नियम का अनुपालन करते नहीं दिखे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में लोग बिना मास्क के घूमते दिखे। इतना ही नहीं शारीरिक दूरी का भी कई स्थानों पर पालन होता नहीं दिखा। लापरवाही न बरतें लोग : जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करते रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संक्रमण का खतरा कम हुआ है, पर टला नहीं है। ऐसे में लापरवाही करना संक्रमण को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि अपने और परिवारजन की सुरक्षा के लिए क्रम आने पर वैक्सीन की डोज जरूर लें।

chat bot
आपका साथी