एक साथ हटाए गए डीएम और एसपी

बाराबंकी: जिले में थानाध्यक्षों की तैनाती को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा द्वारा की

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 12:28 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 12:28 AM (IST)
एक साथ हटाए गए डीएम और एसपी
एक साथ हटाए गए डीएम और एसपी

बाराबंकी: जिले में थानाध्यक्षों की तैनाती को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा द्वारा की गई शिकायत का खामियाजा पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ जिलाधिकारी को भी भुगतना पड़ा है। चुनाव आयोग ने दोनों ही अधिकारियों को एक साथ हटा दिया है।

आयोग से की गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि ग्राम्य विकास मंत्री अर¨वद कुमार ¨सह गोप ने पुलिस अधीक्षक की मदद से अपने क्षेत्र में पसंदीदा थानाध्यक्षों की तैनाती करा ली है। इस मामले में जब आयोग ने रिपोर्ट मांगी तो पुलिस महानिदेशक ने सभी थानाध्यक्षों के स्थानांतरण निरस्त कर दिए। रिपोर्ट निरस्त करने के साथ ही जो रिपोर्ट आयोग को भेजी गई उसमें कहा गया था कि थानाध्यक्षों की तैनाती जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद की गई। जिलाधिकारी अजय यादव शिवपाल यादव के करीबी रिश्तेदार हैं। जबकि पुलिस अधीक्षक सतेंद्र ¨सह पर आरोप था कि वे ग्राम्य विकास मंत्री के करीबी हैं। अब रोशन जैकब को बाराबंकी का नया डीएम व वैभव कृष्ण नए एसपी होंगे।

chat bot
आपका साथी