बैंक प्रबंधक ने जताया जान का खतरा, शिकायत

बाराबंकी : बैंक ऑफ इंडिया के एक शाखा प्रबंधक ने कुछ अराजक तत्वों द्वारा जान से खतरा जताया है। प्रबंध

By Edited By: Publish:Sun, 04 Dec 2016 12:01 AM (IST) Updated:Sun, 04 Dec 2016 12:01 AM (IST)
बैंक प्रबंधक ने जताया जान का खतरा, शिकायत

बाराबंकी : बैंक ऑफ इंडिया के एक शाखा प्रबंधक ने कुछ अराजक तत्वों द्वारा जान से खतरा जताया है। प्रबंधक ने बैंक में आग लगाने और तोड़फोड़ की आशंका भी जताई है। प्रबंधक पुलिस को दो बार प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन पुलिस पूरे प्रकरण से ही इन्कार कर रही है।

मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर करौता में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने शनिवार को प्रभारी निरीक्षक सज्जाद हुसैन नकवी को प्रार्थना पत्र देकर स्वयं की जान को खतरा बताया है। प्रार्थना पत्र में प्रबंधक ने आरोप लगाया है कि दो दिसंबर को जब फील्ड से लौटे तो कुछ लोगों ने उनका घेराव कर हत्या की धमकी दी साथ ही बैंक में तोड़फोड़ की चेतावनी दी है। यह पूरा घटनाक्रम बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यही नहीं इससे पूर्व भी हंगामा करने की घटना का जिक्र किया गया है जिसकी सूचना स्थानीय चौकी पर दी गई थी। प्रबंधक ने बैंक में आग लगाए जाने की आशंका भी जताई है। हालांकि निरीक्षक सज्जाद हुसैन नकवी ने प्रार्थन पत्र दिए जाने की बात से इंकार किया है। वहीं अग्रणी बैंक प्रबंधक एके मिश्रा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हंगामे की सूचना प्रबंधक द्वारा दी गई थी। इस प्रकरण के बारे में उन्होंने अनभिज्ञता जताई है।

chat bot
आपका साथी