एक किलो स्मैक सहित तीन गिरफ्तार

बाराबंकी : देवा पुलिस व क्राइम ब्रांच ने संयुक्त अभियान में स्मैक तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को

By Edited By: Publish:Fri, 30 Sep 2016 12:49 AM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2016 12:49 AM (IST)
एक किलो स्मैक सहित तीन गिरफ्तार

बाराबंकी : देवा पुलिस व क्राइम ब्रांच ने संयुक्त अभियान में स्मैक तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक किलो स्मैक बरामद हुई है। स्मैक सप्लाई करने वाले दो तस्करों की पुलिस तलाश कर रही है।

एसपी राजू बाबू ¨सह के आदेश पर एएसपी कुवंर ज्ञानंजय ¨सह और सीओ सिटी श्रीपाल ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसके तहत 28 सितंबर को देवा पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से पांच बजे शाम कस्बा देवा से तीन युवकों को गिरफ्तार किया। जिनकी जामा तलाशी में एक किलो स्मैक बरामद हुई।

असन्द्रा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर चंदी निवासी मयंक वर्मा उर्फ मंटू के पास से 400 ग्राम स्मैक मिली। राम कुमार पासी निवासी कैथानी सिद्धौर थाना असंदरा के पास से 350 ग्राम स्मैक और सुसवारी ग्राम निवासी मोहम्मद इजहार के पास से 250 ग्राम स्मैक बरामद हुई। तीनों के खिलाफ देवा कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुख्य तस्कर फरार : पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरा उस्मा निवासी मो. रिजवान पुत्र वली मोहम्मद व विलाल पुत्र आफाक से स्मैक खरीदकर लाते हैं। ग्राहकों को तलाश कर उन्हें दोगुनी कीमत पर वह लोग बेच देते थे। इन दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस ने छापे मारे लेकिन उनका पता नहीं चल सका है।

टीम में शामिल पुलिसकर्मी : इस आपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में सर्विलांस सेल प्रभारी श्याम सुन्दर पाण्डेय, स्वाट प्रभारी एसआइ राजीव कुमार ¨सह, देवा कोतवाली में तैनात एसआइ श्याम सुंदर विन्द, क्राइम ब्रांच के आरक्षी दिलबहार, सुधीर ¨सह, बृजनाथ द्विवेदी, सहित आरक्षी हसन अफरोज जैदी, महेश, विनय, इदरीश, सर्वेश आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी