ऐसे तो मिल चुका पेयजल संकट से छुटकारा

बाराबंकी : कस्बे सहित क्षेत्र में लगे दर्जनों हैंडपंप काफी समय से खराब पड़े हैं। इस भीषण गर्मी में यह

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 12:14 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 12:14 AM (IST)
ऐसे तो मिल चुका पेयजल संकट से छुटकारा

बाराबंकी : कस्बे सहित क्षेत्र में लगे दर्जनों हैंडपंप काफी समय से खराब पड़े हैं। इस भीषण गर्मी में यह हैंडपंप दगा दे गए। इनमें से कुछ रीबोर लायक हैं तो कुछ मरम्मत योग्य लेकिन इन हैंडपंपों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। इससे इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए त्राहि-त्राहि करना पड़ रहा है।

कस्बे सहित क्षेत्र में लगे हैंडपंप काफी समय से खराब पड़े हैं। कई नलों का तो अस्तित्व ही समाप्त हो गया है। मरम्मत व रीबोर के अभाव में भीषण गर्मी में लोगों को पीने के पानी की काफी समस्या हो रही है। लोगों को पानी दूर-दराज से लाना पड़ रहा है। कस्बे के खाले टोला में प्रताप मौर्य के घर के सामने लगे नल का तो अस्ति्तव ही समाप्त हो गया है। जल्लाननगर में बाबूराम के घर के पास लगे नल की ऊपर की मशीन टूटी हुई पड़ी है। सुंदरलाल के घर के सामने लगे हैंडपंप का भी हैंडल नहीं है। बखरिया टोला में राजू के घर के सामने, मैदानों बाबा के दुर्गा मंदिर के पास लगे नल जाम हो गए हैं। उनका हत्था चलता ही नहीं है। अमीर हसन के घर के पास लगे नल में ऊपर की मशीन ही गायब है। सौरंगा में साबिर के घर के सामने, डिघवां में भगौती के घर के सामने सहित दर्जनों नल अर्से से खराब पड़े हैं। इन्हें दोबारा रीबोर व मरम्मत कराए जाने की आवश्यकता है। यही नहीं हर साल नए नल तो लगवा दिए जाते हैं पर हजारों की लागत से बने इन खराब नलों पर कोई ध्यान नहीं देता है। इससे पेयजल की दिक्कत बढ़ती जा रही है। वहीं मौर्या मार्केट में लगे हैंडपंप से बदबूदार पानी निकलने से आस-पास के दुकानदारों सहित राहगीरों को पानी पीने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इन खराब नलों की मरम्मत के लिए कई बार जिम्मेदारों से कहा गया है लेकिन अभी तक नल दुरुस्त नहीं कराए गए हैं। इससे समस्या बढ़ती जा रही है। कस्बा निवासी श्रीचंद मौर्य, रामचंद्र, पप्पू जायसवाल, गया प्रसाद आदि ने नलों को ठीक कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी