कोतवाली में बाइक छोड़ गया सिपाही

बाराबंकी : बकाया रुपये मांगने पर ठेकेदार की मोटरसाइकिल छीनने के मामले में खबर प्रकाशित होने के बाद व

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 11:29 PM (IST)
कोतवाली में बाइक छोड़ गया सिपाही

बाराबंकी : बकाया रुपये मांगने पर ठेकेदार की मोटरसाइकिल छीनने के मामले में खबर प्रकाशित होने के बाद विभागीय जांच शुरू हो गई है। जांच की जानकारी होने पर आरोपी सिपाही भुक्तभोगी की मोटरसाइकिल को कोतवाली नगर में खड़ी कर चला गया है।उल्लेखनीय है कि कोतवाली नगर के ग्राम मुबारकपुर निवासी मकान निर्माण करने वाले ठेकेदार इंद्रपाल ने

आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की थी कि पुलिस लाइंस में तैनात एक सिपाही का लखनऊ चिनहट थाना

क्षेत्र के मल्हौर रेलवे क्रा¨सग के निकट स्थित मकान में काम किया था। जिसके 24 हजार 500 रुपये बकाए थे कई दिनों वह बकाया रुपये मांग रहा था। गत 25 जनवरी को रघई गांव में यह सिपाही कुछ लोगों के साथ मिला और बहाने से उसकी बाइक छीनकर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। गौरतलब है कि यह सांसद फैजाबाद, निरीक्षक कोतवाली नगर का नजदीकी और डीआइजी फैजाबाद का गनर बताकर उसे धमकाता

था। इस प्रकरण में गत पांच फरवरी को 'दैनिक जागरण' में खबर प्रकाशित होने के बाद न केवल जांच शुरू हो गई बल्कि आरोपी सिपाही ने कोतवाली नगर में लूटी गई बाइक को लाकर खड़ा दिया और चला गया। अब पुलिस शिकायतकर्ता ठेकेदार को बाइक लेने के लिए बुला रही है।

chat bot
आपका साथी