घटिया बिजली खंभों पर ट्रांसफार्मर का लोड!

बाराबंकी : राजीव गांधी बिजलीकरण में ऐसे पोल लगा दिए गए हैं जो हवा के झोंकों से गिर जा रहे हैं। गांव

By Edited By: Publish:Tue, 24 Nov 2015 11:37 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2015 11:37 PM (IST)
घटिया बिजली खंभों पर ट्रांसफार्मर का लोड!

बाराबंकी : राजीव गांधी बिजलीकरण में ऐसे पोल लगा दिए गए हैं जो हवा के झोंकों से गिर जा रहे हैं। गांवों के बीच लगे खंभे हादसे की ओर इशारे कर रहे हैं। उन्ही पोलों पर ट्रांसफार्मर का लोड भी बढ़ा दिया गया है। जिससे पोल गिरने की शिकायतें तमाम आने लगी हैं।

जिले में राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत 2842 मजारों को रोशन करने का लक्ष्य है। वहीं 33 केवी व 11 केवी की 6900 किलो मीटर लाइन बिछानी हैं। जिले में कार्य धीमी गति से चल रहा है। वहीं घटिया बिजली पोलों का इस्तमाल भी किया जा रहा है। जिले में ऐसे कई जगहों पर पोल आंधी के झोंकों से टूटकर गिर रहे हैं। यह तब हो रहा है जब इन्हीं पोलों पर ट्रांसफार्मर भी लगा दिया गया है। जहांगीराबाद के मंझपुरवा गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास ऐसा ही एक बिजली को पोल लगा दिया है, जिस पर एक पोल पर ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। जिससे पोल पर लोड बढ़ गया है। अब यह कभी भी किसी भी वक्त गिर सकता है, और बड़े हादसे का सबब भी बन सकता है। जहांगीराबाद के भयारा, बिवियापुर, मुगलमाजरा जैसे गांवों में लगे बिजली पोलों पर ट्रांसफार्मर नजीर हैं। इस संबंध में एलएनटी के अधिकारी वीएन मिश्रा ने बताया कि जहां भी शिकायतें आई वहां पर सही कराया जा रहा है। कार्यों को सही करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी