35 प्रार्थना पत्रों का हुआ निस्तारण

बाराबंकी : थाना समाधान दिवस में प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की गति बढ़ने का नाम नहीं ले रही है। शन

By Edited By: Publish:Sun, 19 Apr 2015 12:13 AM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2015 12:13 AM (IST)
35 प्रार्थना पत्रों का हुआ निस्तारण

बाराबंकी : थाना समाधान दिवस में प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की गति बढ़ने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को थाना समाधान दिवस में जिले भर के थानों मे कुल 68 प्रार्थना पत्र पेश हुए। इनमें से मात्र 35 का ही मौके पर निस्तारण हो सका। जबकि अन्य मामलों में निस्तारण के आदेश दिए गए हैं। शनिवार को जिले के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद सफदरगंज और दरियाबाद थाने पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर जिले भर में कुल 68 प्रार्थना पत्र आए। जिनमें से 33 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण नहीं हो सका। उल्लेखनीय है कि थाना समाधान दिवस में तहसील व अन्य विभागों की टीम भी थाने पर मौजूद रहती है। लेकिन शिकायती पत्रों के निस्तारण में शिथिलता बरतने के कारण इन प्रार्थना पत्रों का न तो मौके पर ही निस्तारण हो पता है और नहीं बाद में। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के थाने पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं।

chat bot
आपका साथी