जन्मोत्सव पर गूंज उठे घंटे-घड़ियाल व शंख

बाराबंकी : भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी.. शनिवार को रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ जि

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 11:46 PM (IST)
जन्मोत्सव पर गूंज उठे घंटे-घड़ियाल व शंख

बाराबंकी : भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी.. शनिवार को रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ जिले भर में मनाया गया। मंदिरों में प्रभु राम के जन्मोत्सव के मौके पर दोपहर 12 बजते ही यह स्वर घंटा घड़ियाल व शंख ध्वनि के साथ गूंज उठे।

शहर के लाजपतनगर स्थित सनातन धर्म प्रेम सभा श्री रामजानकी मंदिर में प्रात: अखंड रामायण समाप्त होने के बाद दोपहर प्रभु राम का जन्मोत्सव उत्साहपूर्वक भक्तों ने मनाया। हवन पूजन के साथ-साथ भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य डॉ. पीएल पुनिया, पूर्व एमएलसी हरगो¨वद ¨सह, सरदार चरनजीत ¨सह, अनिल अग्रवाल, आनंद ¨सह सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। विश्राम धर्मशाला में रामनवमी का पर्व मनाया गया। भगवान का जन्म हुआ। प्रसाद वितरण किया गया। डेढ़ हजार के करीब श्रद्धालु दर्शन करने पहु्चे। यहां श्री लक्ष्मी नारायन जी के मंदिर में सुबह से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचने लगे थे। श्री राम जानकी बड़ा ठाकुर द्वारा मंदिर में श्री राम जन्मोत्सव मनाया गया। भजन संध्या में सांवरिया एण्ड पार्टी के कलाकार राममिलन वर्मा, कमलेश कुमार, रामजस आदि ने राम जन्म से सबंधित सोहर, बधाई, भजन, कीर्तन आदि सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। भए प्रगट कृपाला, आज अवध में भीर, तजि सियराम भजो नहि गीतों ने श्रद्धालुओं को राजा दशरथ के राजभवन के जन्मोत्सव की याद दिला दी। श्री रामजानकी बड़ा ठाकुर द्वारा मंदिर ट्रस्ट के सचिव अजय ¨सह ने कहा कि भगवान राम का जीवन सत्य, संयम और मर्यादा का पालन करने की प्रेरणा देता है। राम विश्व मानवता के आदर्श है। उनके गुणों को जीवन में धारण करके ही संस्कारित समाज की स्थापना की जा सकती है। वे दुनिया में भारत और भारतीयता की पहचान है। समारोह का समापन प्रार्थना तथा प्रसाद वितरण से हुआ। इस मौके पर शैलेंद्र कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश निगम, महावीर प्रसाद अग्रवाल, रमेश चंद्र कुरील, प्रभात कुमार वर्मा, रमेश चंद्र भारती, डॉ. उपेंद्र प्रताप ¨सह, रामसागर मिश्र, स्वामी दयाल मौर्य मौजूद रहे। घरों में भी श्रद्धालुओं ने प्रभु राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया।

ग्रामीण क्षेत्र में भी उल्लास : मसौली संवादसूत्र के अनुसार रामनवमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में श्री शिरडी साईं बाबा मंदिर ग्राम अमदहा के दो दिवसीय साईं महोत्सव के प्रथम दिन सुबह बाबा का मंगल स्नान एवं आरती के पश्चात श्री राम चरित मानस अखंड पाठ का प्रारंभ हुआ। इसी के सा िमसौली बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में एकत्र साईं भक्तों द्वारा साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा साईं बाबा की आरती से शुभारंभ हुई। पालकी यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में क्षेत्रीय विधायक रामगोपाल रावत, लल्लन वर्मा, पंकज नाग, पवन नाग, दीपक नाग, गुड्डू मौर्या, पंकज जायसवाल, अनिल मौर्या, सोनू जैन, प्रदीप वर्मा, ¨पकू सैनी, रामप्रकाश यादव, जितेंद्र रावत, दिलीप वर्मा, मुन्ना मौर्य, हृदय राम मौर्य, अखिलेश मौर्या, संजय मौर्या आदि मौजूद रहे। रामनगर संवादसूत्र के अनुसार क्षेत्र के ग्राम ददौरा स्थित दुर्गा माता मंदिर पर चल रहे पांच दिवसीय रामलीला में बिहार के कलाकारों ने ताड़का वध का मंचन किया। आयोजक अयोध्या पसाद शुक्ला ने बताया कि 29 मार्च को धनुष भंग के साथ मेला का समापन होगा। मंचन के मौके पर ¨पटू गुप्ता, अमर सिह, बीडीसी नन्हेलाल, जयचंद, अनूप कश्यप, साहबदीन, नंदलाल गौतम, सुरेंद्र, ¨रकू, कृष गुप्ता, अंजलि गुप्ता, पुनीत गुप्ता, अर¨वद शुक्ला, प्रदीप मौजूद रहे। हैदरगढ़ संवादसूत्र के अनुसार ग्राम पंचायत पचेरूवा में आयोजित सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा शनिवार से आरंभ हो गई। ¨कतेश्वर महादेव से आए कथा वाचक साधना नंद सरस्वती ने ब्यास जी महाराज की उत्पति एवं श्री कृष्ण के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सुधीर अवस्थी, हीरालाल अवस्थी, राजेश अवस्थी, अजय मिश्र, अंजनी अवस्थी, बब्बू अवस्थी, कल्लू मिश्र, संतराम, विद्या सागर, सत्यदेव, राकेश, संजय, राजकुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी