संशोधित.. दुर्गा मंदिरों में उमड़ रहा आस्था का सैलाब

बाराबंकी : नवरात्रि पर्व पर दुर्गा मंदिरों में माता के जयकारों की गूंज है। गुरूवार को श्रद्धालुओं ने

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2015 11:28 PM (IST)
संशोधित.. दुर्गा मंदिरों में उमड़ रहा आस्था का सैलाब

बाराबंकी : नवरात्रि पर्व पर दुर्गा मंदिरों में माता के जयकारों की गूंज है। गुरूवार को श्रद्धालुओं ने मां के सप्तम कालरात्रि के स्वरूप की विधि विधान से पूजा अर्चना की।

देवी गीतों की धूम : सुबह से लेकर शाम तक दुर्गा मंदिरों में देवी गीतों की धूम मची है। माता प्रकट हो दूर संकट हो, देवी माता रानी तूने सबकी मानी, हमपे भी हो जाए तेरी मेहरबानी, तूने मुझे बुलाया शेरावालिएं, मां शेरावालिएं तेरा बेटा आ गया, ओ मां शेरावाली आदि गीतों की धूम है। नगर के बड़ी देवी मंदिर में महिला मंडली की ओर से देवी गीत गाए गए। नगर के लखपेड़ाबाग स्थित दुर्गा मंदिर, श्री अन्नपूर्णा माता जी मंदिर, सुभाषनगर स्थित श्री नवदुर्गा माता मंदिर, बंकी उत्तर टोला स्थित स्वप्रकट बाला जी हनुमान मंदिर, श्री फूलमती माता मंदिर कानून गोया, श्री छोटी काली माता जी मंदिर सहित अन्य दुर्गा मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। श्रद्धालु कतारबद्ध होकर माता के सप्तमी स्वरूप की विधि विधान से पूजा अर्चना करते रहे। रामनगर संवादसूत्र के अनुसार ददौरा के भुईंहारे बाबा स्थित दुर्गा मंदिर पर महिलाओं की टोली ने मां का यशगान किया। गुरूवार को मेला लगा रहा। संध्या वंदन के बाद बिहार प्रांत से आए रंग कर्मियों ने नाट्यकला मंच की प्रस्तुति में श्रीकृष्ण सुदामा मित्रता का प्रेरक नाटक प्रस्तुत किया। यहां पर अयोध्या प्रसाद, अशोक अवस्थी, अर¨वद, शिव बालक, रामफल, ¨पटू, राकेश कश्यप, रामफल यादव आदि मौजूद रहे। रामनगर, गनेशपुर, महादेव, तिलोकपुर, सुढि़यामऊ, ¨बदौरा, बहरामघाट, लकड़मंडी, चंदना नौ दुर्गा मंदिर आदि मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही।

आज निकलेगी माता की ज्योति : शुक्रवार की शाम पांच बजे श्री फुलमती माता जी मंदिर कानून गोयान से ज्योति निकाली जाएगी। ज्योति श्री देवी मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद शाम सात बजे श्री छोटी काली माता जी मंदिर जयजय राम शिवनरायन गली से ज्योति निकाली जाएगी।

chat bot
आपका साथी