मंशाराम पर डाक्यूमें‌र्ट्री फिल्म बनाने की कवायद शुरू

हैदरगढ़ (बाराबंकी): धान उत्पादन के क्षेत्र में रेकार्ड बना चुके प्रगतिशील कृषक मंशाराम पर डॉक्यूमेंट

By Edited By: Publish:Tue, 16 Dec 2014 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 16 Dec 2014 11:39 PM (IST)
मंशाराम पर डाक्यूमें‌र्ट्री फिल्म बनाने की कवायद शुरू

हैदरगढ़ (बाराबंकी): धान उत्पादन के क्षेत्र में रेकार्ड बना चुके प्रगतिशील कृषक मंशाराम पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने की कवायद कृषि विभाग ने आरंभ कर दी है।

कृषि निदेशालय के कृषि प्रसार ब्यूरो मो. नईम अपनी टीम के साथ हैदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम संसारा पहुंचकर पूरे प्रक्षेत्र का भ्रमण कर उर्वरा भूमि को देखा। मिट्टी परीक्षण, खाद, पानी के अलावा उत्पादन तकनीक जैसे अहं ¨बदुओं के बारे में वार्ता के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी की। आवास पहुंचकर भंडारण, रखरखाव, परिवार का रहन-सहन, खानपान, सदस्य संख्या, शिक्षा, माली हालत, खेती आदि के बारे में अपरान्ह तीन बजे से पांच बजे तक प्रवास के दौरान जानकारी की।

उल्लेखनीय है कि प्रगतिशील कृषक मंशाराम ने श्री विधि तकनीक अपनाकर 280 ¨क्वटल प्रति हेक्टेअर धान का रेकार्ड उत्पादन करने में महारत हासिल की। नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय व अन्य संस्थाओं की ओर से सम्मानित किया गया है।

chat bot
आपका साथी