ग्रामीण खेलकूद में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

बाराबंकी : केडी ¨सह बाबू स्टेडियम में शुक्रवार से दो दिवसीय राजीव गांधी खेल अभियान के तहत जनपद स्तर

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 11:54 PM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 11:54 PM (IST)
ग्रामीण खेलकूद में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

बाराबंकी : केडी ¨सह बाबू स्टेडियम में शुक्रवार से दो दिवसीय राजीव गांधी खेल अभियान के तहत जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में ग्रामीण खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।

पहले दिन एथलेटिक्स, फुटबाल, कुश्ती की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। एथलेटिक्स विधा में चार सौ मीटर दौड़ पुरेडलई के अंकित ¨सह ने बाजी मारी। बालिका वर्ग बनीकोडर ब्लॉक की ललिता यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सौ मीटर दौड़ में फतेहपुर की हर्षिता देवी ने बाजी मारी वहीं बालकों में दरियाबाद के राकेश ¨सह ने प्रथम स्थान सौ मीटर दौड़ में प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में दरियाबाद के अंकित ¨सह प्रथम रहे। बालिका वर्ग में बनीकोडर की ललिता यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोलाफेंक प्रतियोगिता बालिका वर्ग में त्रिवेदीगंज की राधा वर्मा ने बाजी मारी। चक्का फेंक में फतेहपुर की हर्षिता देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी ऋषिरेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी