इंजेक्शन के बाद रैबीज संक्रमण से बालक गंभीर

By Edited By: Publish:Tue, 11 Jun 2013 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2013 11:48 PM (IST)
इंजेक्शन के बाद रैबीज संक्रमण से बालक गंभीर

फतेहपुर (बाराबंकी): कुत्ता काटने से पीड़ित बालक एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाए जाने के बाद गंभीर हो गया। परिवारीजनों का कहना है कि इंजेक्शन लगाए जाने के बाद बालक रैबीज के संक्रमण की गिरफ्त में आ गया। बच्चे की स्थिति बिगड़ते देख सीएचसी के चिकित्सकों के हाथ पांव फूल गए। चिकित्सकों ने चिकित्सक को तत्काल लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। प्रभारी चिकित्सक ने इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही से इंकार किया है।

थाना बड्डूपुर अंतर्गत ग्राम बरेरापुर मजरे बीबीपुर थाना निवासी कासिम के चार वर्षीय पुत्र ताज मोहम्मद को लगभग 22 दिन पूर्व कुत्ते ने काट लिया था। उसी दिन परिवारीजनों ने ताज मोहम्मद को सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया। पिता कासिम के अनुसार ताज मोहम्मद को उसी दिन, तीसरे, सातवें एवं 21वें दिन एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाए गए थे। पिता का यह भी कहना है कि इंजेक्शन के साथ पर्चे पर कुछ दवाइयां भी लिखी गई थीं। जिसे बाहर मेडिकल स्टोर से खरीदने को कहा गया था। उन दवाइयों की कीमत अधिक होने के कारण वह दवाइयां नहीं खरीद सका। बीते रविवार को चौथा इंजेक्शन लगवाने के बाद ताज मोहम्मद के शरीर में रैबीज संक्रमण फैल गया। मंगलवार की दोपहर परिवारीजनों ने उसे सीएचसी फतेहपुर में पुन: भर्ती कराया। संक्रमण अधिक हो जाने के कारण उसे गंभीर दशा में चिकित्सा विश्वविद्यालय रेफर किया गया है। प्रभारी डॉ. पीके सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बालक के शरीर में रैबीज के संक्रमण मिले हैं। उसे चिकित्सा विश्वविद्यालय के इंफेक्चुअस डिजीज वार्ड में इलाज के लिए रेफर किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बालक को रैबिटुर नामक एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया गया। जिसकी गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है। फिर भी ऐसे इंजेक्शन में पांच प्रतिशत तक संक्रमण फैलने की गुंजाइश होती है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी