ग्रामीणों ने अवैध खनन पर खड़ी कराई मशीन, खदेड़ा

संवाद सहयोगी नरैनी केन नदी के उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की सीमा पर बालू ठेकेदारों द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 11:07 PM (IST)
ग्रामीणों ने अवैध खनन पर खड़ी कराई मशीन, खदेड़ा
ग्रामीणों ने अवैध खनन पर खड़ी कराई मशीन, खदेड़ा

संवाद सहयोगी, नरैनी : केन नदी के उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की सीमा पर बालू ठेकेदारों द्वारा अवैध खनन कर प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक बालू की निकासी की जा रही है। ग्रामीणों ने एकत्र होकर इस कार्य का विरोध किया। एलएनटी मशीन द्वारा उत्तर प्रदेश की सीमा पर बिल्हरका खदान से मौरंग निकाल रहे कर्मियों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। ग्रामीणों व ग्राम प्रधान रामनरेश सिंह की शिकायत पर बीती रात राजस्व अधिकारी व पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। अधिकारियों के पहुंचते ही वाहनों सहित बालू निकासी कर रहे कर्मी भाग खड़े हुए। यूपी की खदान से एमपी के कारोबारियों की ओर से मशीन द्वारा बालू निकालने पर ग्रामीणों ने विरोध किया गया। एलएनटी मशीन भी खड़ी करा लिया। मौके पर नरैनी कोतवाली प्रभारी, राजस्व कर्मी तथा मध्य प्रदेश के थाना हिनौता व बंसिया के टीआई ने मौके पर पहुंचे। दोनों प्रदेश के थानों के पुलिस अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर कहा कि मध्यप्रदेश के बालू ठेकेदार अपने लीज की पैमाइश कराकर ही अपनी सीमा पर खनन करें। उत्तर प्रदेश की सीमा पर बालू खनन पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी